आज का राशिफल : 28 दिसम्बर, 2011

मेष( Aries): हो सकता है आज आपको कोई महत्वपूर्ण काम सौंप दिया जाए। आपको बिना किसी शंका के अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए। काम किसी भी स्तर का हो , अगर आप उसे सफलता के साथ पूरा करें , तो आपका नाम अच्छे कार्यकर्ताओं में गिना जाएगा। आर्थिक तंगी के लिए अपने व्यय को काटना जरूरी है।
------------------------------------------------------------------
वृष( Taurus): किसी भारी काम का बोझ आज आप पर सकता है। हो सकता है इसके लिए आपको अपने कार्य क्षेत्र से छुट्टी लेनी पड़े। अगर आप किसी उद्योग का संचालन कर रहे हैं , तो छोटे कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना भूलें। अगर आप सतर्क रहें , तो कोई भी संकट आसानी से टल सकता है।
------------------------------------------------------------------
मिथुन( Gemini): किसी अच्छे अधिकार क्षेत्र में घुस कर अपना वर्चस्व कायम करने की आपकी पुरानी आदत है। आप एक अच्छे प्रशासक अधिकारी बन सकते हैं। लेकिन इससे पहले एक अच्छा कार्यकर्ता बनना जरूरी है। आज अगर मौका पडे़ , तो आप कुछ ऐसे काम को कर दिखाएं जिससे लोगों को आपके कारनामे पर आश्चर्य हो।
------------------------------------------------------------------
कर्क( Cancer): इस समय आपका प्रभाव सब के ऊपर एक समान पड़ रहा है। कामकाज का आधुनिक तौर - तरीका आपकी मुट्ठी में कैद है। किसी भी जटिल कार्य को आसानी से पूरा कर देने में आपको ज्यादा वक्त नहीं लगता है। आज भी किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर जाएगा। अगर आपका परिश्रम सफल रहा , तो फायदा भी आपको ही होगा।
------------------------------------------------------------------
सिंह( Leo): आज सुबह से ही कुछ अजीब सा माहौल आपके आगे पीछे बना रहेगा। घर के दैनिक कार्य भी कुछ अटकलों के बाद ही पूरे हो रहे हैं। काफी दिनों से व्यापार की स्थितियां भी नाजुक चल रही हैं। व्यापार क्षेत्र में उतार - चढ़ाव आते रहते हैं। हानि लाभ से सभी को गुजरना पड़ता है। आपके सामने एक सरल रास्ता होगा , यहीं से आपको अपने लिए तरक्की का रास्ता खोजना है।
------------------------------------------------------------------
कन्या( Virgo): कई बार आप चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं , जहां से निकलने पर काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। यह सभी को पता है कि आप दूसरों की राय पर गहराई से अमल नहीं करते हैं। आज भी कारोबार की कुछ ऐसी ही उलझन आपको परेशान कर रही है। आप अपना मार्ग सरल बनाना चाहते हैं , तो तत्काल लाभ की आशा छोड़ दें।
------------------------------------------------------------------
तुला( Libra): शेयर बाजार या लॉटरी के चक्कर में पड़कर आपने काफी धन नष्ट कर दिया है। बेहतर है आप कारोबार के अपने पुराने रास्ते पर जाएं। आए दिन जो नुकसान हो रहा है , उससे बचने की कोशिश करें। इस मामले में अपने जीवनसाथी या बिजनस पार्टनर से खुलकर चर्चा करें। इसी में बेहतरी है।
------------------------------------------------------------------
वृश्चिक( Scorpio): किसी वाद - विवाद के पिछले प्रकरण से आपको अपने सहयोगियों या वरिष्ठ अधिकारियों से ज्यादा तर्क - वितर्क नहीं करना चाहिए। अगर आपको सफल होना है , तो इस दौर में जो हालात हैं , उनसे समझौता करना ही बुद्धिमानी होगी। कारोबार में जो उतार - चढ़ाव आए हैं , उन्हें संभालना जरूरी है।
------------------------------------------------------------------
धनु( Sagittarius): आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सौगात लेकर रहा है। अचानक ही किसी जटिल काम के बन जाने से भाग्य की रुकावटें दूर होंगी। अगर आप अपना गृहस्थ जीवन सही तरह से व्यतीत करना चाहते हैं , तो जीवन साथी के प्रति ईमानदार होना बेहद जरूरी है। मित्रों और परिजनों की भी बात रख लेनी चाहिए।
------------------------------------------------------------------
मकर( Capricorn): आज आप अपने परिजनों और घर के सदस्यों के साथ सैर - सपाटे का आनंद लेने की सोच सकते हैं। हो सकता है इस मामले में आपको कुछ खर्च भी ज्यादा करना पड़ सकता है। अगर आप फुर्सत में हों , तो उन कामों को जल्दी निपटा लें , जिनके कारण लोग आपको बार - बार याद दिलाते हैं। अधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क और सहयोग रखना जरूरी है।
------------------------------------------------------------------
कुंभ( Aquarius): धन कमाने के लिए कई तरह के रास्ते आपको नजर आएंगे। आपके सहयोगी इस बात पर मतभेद रख सकते हैं कि कमाई करने के लिए कोई भी रास्ता बुरा नहीं है। किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है। इसका यह मतलब नहीं कि हार जाने पर हम अपना संतुलन खो दें। अवांछित रास्ते से जीत हासिल करने की कोशिश करें।
------------------------------------------------------------------
मीन( Pisces): काफी लंबे समय तक भागदौड़ करने के बाद आपको लगेगा कि एकांत में कुछ समय गुजारना चाहिए। ऐसी ही किसी यात्रा के लिए आप आज तैयार हो सकते हैं। आपके लिए अब यह समय अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने का है। अगर आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा , तो परिश्रम करना भी आपके लिए कठिन हो जायेगा।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:43 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh