अन्ना का 30 दिसम्बर से प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी 'जेल भरो' आंदोलन स्थगित
ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 11:57 pm

मुम्बई के एमएमआरडीए मैदान में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह डेढ़ दिनों तक चलने वाले अपने अनशन को समाप्त करेंगे, इस घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल ने यह बयान दिया.
केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे के निर्देशों के अनुसार सभी मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी और इसके बाद आगे का कदम उठया जाएगा.
उन्होंने कहा, "हाल की राजनीतिक घटनाओं को देखते हुए हमें लगता है कि आगे अनशन और 'जेल भरो' आंदोलन करने की कोई जरूरत नहीं है. इसकी समीक्षा की जाएगी."
केजरीवाल ने कहा कि 'जेल भरो' आंदोलन को स्थगित किया गया है लेकिन उचित समय पर इसे शुरू किया जाएगा.
उन्होंने अन्ना हजारे के रुख को दोहराते हुए कहा कि एक प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए आंदोलन मतदाता जागरूकता अभियान के जरिए जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनावों में चलाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे एक प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 27 दिसम्बर से एमएमआरडीए मैदान पर अनशन पर बैठे थे और उनका तीन दिनों का अनशन 29 दिसम्बर को समाप्त होना था लेकिन तबीयत बिगड़ने के चलते उन्होंने अपना अनशन 28 दिसम्बर को समाप्त कर दिया.
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से पेश लोकपाल विधेयक को लोकसभा ने मंगलवार को संशोधनों के साथ पारित कर दिया.
