लेडी गागा के पूर्व सहायक ने किया उनकी टूरिंग कम्पनी पर मुकदमा

मशहूर गायिका लेडी गागा के पूर्व सहायक जेनिफर ओनील ने उनकी टूरिंग कम्पनी पर मुकदमा किया है.

ओनील का दावा है कि गागा की कम्पनी के पास उनका बकाया है.

ओनील ने लगभग 13 महीने तक गागा के लिए काम किया था. ओनील के मुताबिक उन्होंने गागा के साथ काम करते हुए समय की परवाह नहीं की थी.

ओनील को व्यक्तिगत तौर पर गागा से शिकायत थी लेकिन गागा के खिलाफ मुकदमा करने की जगह ओनील ने उनकी मरमेड टूरिंग कम्पनी के खिलाफ मुकदमा किया.

ओनील ने इस टूरिंग कम्पनी से 3 लाख 80 हजार डॉलर की मांग की है.

उसका कहना है कि उसने गागा की इस कम्पनी के लिए 7168 घंटे ओवरटाइम किया है और इसके बदले उसे यह राशि मिलनी चाहिए.

गागा के प्रवक्ता ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है. उसका कहना है कि ओनील के दावों में जरा भी दम नहीं है

Posted by गजेन्द्र सिंह at 8:30 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh