लेडी गागा के पूर्व सहायक ने किया उनकी टूरिंग कम्पनी पर मुकदमा
ताजा खबरें, मनोरंजन 8:30 pm

ओनील का दावा है कि गागा की कम्पनी के पास उनका बकाया है.
ओनील ने लगभग 13 महीने तक गागा के लिए काम किया था. ओनील के मुताबिक उन्होंने गागा के साथ काम करते हुए समय की परवाह नहीं की थी.
ओनील को व्यक्तिगत तौर पर गागा से शिकायत थी लेकिन गागा के खिलाफ मुकदमा करने की जगह ओनील ने उनकी मरमेड टूरिंग कम्पनी के खिलाफ मुकदमा किया.
ओनील ने इस टूरिंग कम्पनी से 3 लाख 80 हजार डॉलर की मांग की है.
उसका कहना है कि उसने गागा की इस कम्पनी के लिए 7168 घंटे ओवरटाइम किया है और इसके बदले उसे यह राशि मिलनी चाहिए.
गागा के प्रवक्ता ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है. उसका कहना है कि ओनील के दावों में जरा भी दम नहीं है