अन्ना हजारे ने खत्म किया अनशन, चुनावो में करेंगे काँग्रेस के खिलाफ प्रचार
ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 11:00 pm

एमएमआरडीए मैदान से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं. मालूम हो कि प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना एमएमआरडीए मैदान में मंगलवार से अनशन कर रहे थे. यह अनशन तीन दिनों तक चलने वाला था.
हालांकि उन्होंने अपनी इस चेतावनी को दोहराया कि मजबूत लोकपाल विधेयक नहीं लाने की वजह से पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
अन्ना की घोषणा से पहले चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अनशन समाप्त करने की सलाह दी थी. चिकित्सकों ने कहा था कि यदि अन्ना ऐसा नहीं करते हैं तो इससे उनके गुर्दे प्रभावित हो सकते हैं.
इसी वर्ष पहले दिल्ली के जंतर मंतर और फिर रामलीला मैदान में हुए अनशन के दौरान अन्ना के लोकपाल आंदोलन को जितना जबर्दस्त जनसमर्थन मिला था वह इस बार न तो दिल्ली में दिखा और न ही मुंबई में.
दोपहर में अपेक्षा से काफी कम जमा लोगों के बीच में उन्होंने कहा, ‘‘हम संसद में आज जो कुछ देख रहे हैं वह दुखद है. इसलिए मैंने आज (28 दिसंबर को) ही उपवास तोड़ने का फैसला किया. अब एक ही रास्ता है. हम कार्यक्रम बनाएंगे और पांच राज्यों में जाकर जनजागरण करेंगे. मैं उनसे कहूंगा कि वे विश्वासघातियों को वोट नहीं दें.’’ अन्ना हजारे ने कहा, ‘‘अब आम चुनाव होने में सिर्फ दो वर्ष बाकी हैं. इस बीच मैं देश के विभिन्न हिस्सों में जाऊंगा और अगले चुनाव तक लोगों को जागृत करता रहूंगा.’’
इसके अलावा अन्ना ने अपना जेल भरो आंदोलन टालने की भी घोषणा की. अन्ना हजारे ने कहा कि अब जेल भरो आंदोलन करना उचित नहीं होगा और हम पांच राज्यों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे.
