उत्तर कोरिया में दिवंगत नेता किम जोंग-इल को अश्रुपूरित विदाई
ताजा खबरें, दुनिया 10:54 pm

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. सरकारी समाचार एजेंसी 'केसीएनए' के मुताबिक किम जोंग-इल को अंतिम विदाई देने के लिए समारोह का आयोजन कुमसुसान मेमोरियल पैलेस के प्लाजा में शुरू हुआ. इसी स्थान पर किम का पार्थिव शरीर रखा गया है.
यहां से लोग जुलूस के रूप में शहर के मुख्य प्लाजा तक जा सकते हैं.
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक टेलीविजन दृश्यों में सैनिकों की टुकड़ियों को प्लाजा पर गिरे बर्फ में खड़े और लिमजीन (एक तरह की लम्बी कार) को दिवंगत नेता की एक बड़ी तस्वीर के साथ धीरे-धीरे सरकते दिखाया गया.
पार्थिव शरीर को लेकर वाहनों का काफिला जैसे ही लोगों के पास से गुजरा, वे रोने लगे.
'केसीएनए' की ओर से बाद में जारी रिपोर्ट के मुताबिक पार्थिव शरीर वाले वाहन के साथ गाड़ियों का काफिला प्योंगयांग के रिओंगहुंग चौराहे पर दाखिल हुआ और 40 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर लोग कतार में खड़े रहे.
ज्ञात हो कि गत 17 दिसम्बर को यात्रा के दौरान रेलगाड़ी में इल का निधन हो गया. बताया गया कि किम बीमार चल रहे थे. किम के पुत्र किम जोंग-उन को देश की सत्ता सौंपी जा सकती है.
टेलीविजन के दृश्यों में उन को पार्थिव शरीर वाले वाहन के बगल में चलते हुए दिखाया गया.
