उत्तर प्रदेश में दो और मंत्रियों को बर्खास्त किया गया
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें, janadesh 1:06 am

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल बीएल जोशी ने मुख्यमंत्री मायावती की मंत्रणा से अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अकबर हुसैन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से मुक्त कर दिया है.
अकबर हुसैन को पद से हटाए जाने के बाद खाली हुए अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की जिम्मेदारी रामबीर उपाध्याय को सौंप दी गई है, जो अपने वर्तमान कार्यभार के साथ इस नए विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बारे में हालांकि आधिकारिक रूप से कोई कारण नहीं बताया गया है.
लेकिन बसपा सूत्रों ने बताया है कि दोनों मंत्री अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे थे इसलिए उन्हें उनके पद से हटाया गया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी काट दिया गया.
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मंत्रिपरिषद के चार और मंत्रियों उच्च शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, कृषि शिक्षा मंत्री राजपाल त्यागी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अवधेश वर्मा और होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री हरिओम को बर्खास्त कर दिया था. मायावती कुल मिलाकर अब तक 13 मंत्रियों को हटा चुकी हैं.
