SMS प्रोग्राम
आवाज इंडिया, एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी है जो देश के विभिन्न समाचार पत्रो एवं न्यूज चैनलस को खबरें उपलब्ध करती है ।
एजेंसी का मुख्या उद्देश्य सिमित संसाधनों से हर छोटी बड़ी खबर को आम लोगो तक पंहुचाना ।
एजेंसी पिछले 3 वर्षो से मीडिया छेत्र में अपनी सेवाए प्रदान कर रही है ।
एजेंसी द्वारा संचालित SMS प्रोजेक्ट की सेवाए लेने पर उपभोक्ता को मोबाइल पर लोकल खबरों से लेकर अंतर राष्ट्रीय खबरें कम से कम समय में मिलती है ।
इस सेवा के बदले एजेंसी उपभोक्ता से 30 प्रति माह का चार्ज लेती है । यदि उपभोक्ता एक साल के लिए इस सेवा को लेता है तो उसे कुल भुगतान पर 16 फीसदी की छूट भी मिलती है ।
किसी भी घटना की सूचना उपभोक्ता को उसके मोबाइल पर कम से कम समय में प्रेषित कर दी जाती है ।
हमारा उद्देश्य उपभिकता को समाज मे घट रही घटनाओ के प्रति जागरूक करने का है ।
किसी भी वाद विवाद की स्थिति में न्याय का छेत्र केवल मेरठ होगा ।
धन्यवाद
रवि चौहान