वीडियो गेम है तलाक का मुख्य कारण !

लंदन। एक नए शोध की मानें तो वीडियो गेम की लत कई शादियों के टूटने की जिम्मेदार होती है। बड़ी संख्या में महिलाएं यह शिकायत करते हुए तलाक मांग रही हैं कि उनके पति वीडियो गेम खेलने में सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।

पति के व्यवहार को अनुचित ठहराते हुए तलाक मांग रही 15 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि उनके पति के लिए वीडियो गेम उनसे ज्यादा अहमियत रखते हैं। डायवोर्स आन लाइन द्वारा किए गए शोध के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं ने तलाक के लिए 'व‌र्ल्ड आफ वारक्राफ्ट' गेम को जिम्मेदार ठहराया है, जो इसे खेलने वाले को रोमांच के लिए कल्पनिकचरित्र गढ़ने और विभिन्न क्षेत्रों में लड़ाई की अनुमति देता है। इस खेल की पहले भी काफी आलोचना हो चुकी है।

कुछ लोगों का दावा है कि इस गेम को खेलने की लत कोकीन के नशे जैसी है। अपनी शादी टूटने का कारण इस खेल को बताते हुए 24 वर्षीया जेसिका इलिस ने कहा कि मेरे पति को इस खेल का जैसे नशा है और यह दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। यह मामला तभी गंभीर हो गया, जब मैंने उन्हें आठ घंटे इस खेल में व्यस्त देखा।

वीडियो गेम के विशेषज्ञ रियान जी. वैन क्लीव ने कहा बहुत से लोग इस बात से अनभिज्ञ होते हैं कि गेम खेलना आपकी लत बन सकती है। हालांकि विशेषज्ञों की मदद से इस लत को छुड़ाया जा सकता है, जैसा अन्य बीमारियों में किया जाता है। यह शोध दो सौ महिलाओं द्वारा दायर की गई याचिका पर आधारित है।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 8:12 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh