मेरठ : पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन

मेरठ , आँखों देखी संवाददाता : पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ पूरे प्रदेश में किए गए विरोध-प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी मंगलवार को केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर बरसी। प्रदर्शन के बहाने पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया। जिलों में प्रदर्शन में भीड़ जुटी। अधिकांश जिलों में बसपा के प्रदर्शन की अगुवाई मंत्रियों ने की।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान महंगाई का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा। कहा कि केंद्र सरकार को तेल कंपनियों के घाटे की चिंता तो है लेकिन पेट््रोल की कीमतें बढ़ने से जनता को होने वाली जानलेवा महंगाई की दिक्कत से कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र का यह फैसला उसकी गलत आर्थिक नीति का उदाहरण है। महंगाई रोक पाना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 8:54 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh