मेरठ : स्कूलों की गलती से लेट हो रहा है सीबीएसइ का रिजल्ट

मेरठ, आँखों देखी संवाददाता : सीबीएसइ दसवीं का परीक्षा परिणाम इस बार स्कूलों द्वारा गलत डाटा फीड किए जाने के फेर में फंस गया है। विदित है कि 2011 में पहली बार सीबीएसइ द्वारा होम एग्जाम कराए गए। होम एग्जाम के बाद स्कूलों से बच्चों के परिणाम का डाटा मांगा गया था। डाटा फीड करने की अंतिम तिथि मार्च में समाप्त हो गई, लेकिन भेजा गया अधिकतर डाटा या तो गलत था या अपूर्ण।

ऐसे में सीबीएसइ स्कूलों को बार बार मेल, फोन व फैक्स के माध्यम से गलतियां सुधारने के लिए कह रहा है। युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य में स्कूलों के सहयोग के आधार पर ही तय हो पाएगा कि आखिर दसवीं के रिजल्ट के पत्ते सीबीएसइ कब खोल पाएगा। पिछले वर्ष 28 मई को सीबीएसइ ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन इस बार यह तिथि जून में पहुंचने के आसार बन रहे हैं। पहले भेजी जा चुकी कई मेल के बाद शनिवार को फिर से स्कूलों को डाटा संबंधी मेल पहुंची हैं।

सीबीएसइ मेरठ सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के सेक्रेटरी विशाल जैन के अनुसार सीबीएसइ से एफिलिएटेड 11400 स्कूल हैं। सभी स्कूल कंप्यूटर एफिशिएंट हों यह जरूरी नहीं। ऐसे में पहली बार इस प्रयोग में गलतियां होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि उच्चतम अंक गलत लेना, फेल छात्रों को प्रमोट करने जैसी गलतियां स्कूलों द्वारा की गई हैं, जिससे सीबीएसइ डाटा चैक करने के लिए दोबारा से स्कूलों को मेल भेज रही है।

डबल रिपोर्ट कार्ड भी ले रहा डबल टाइम

इस बार सीबीएसइ के दसवीं का रिपोर्ट कार्ड विस्तृत होगा। दसवीं के साथ ही नौवीं का डाटा भी रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा। ऐसे में डबल डाटा फीड करना स्कूलों को भारी पड़ रहा है। वैसे भी कंटीन्युअस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीइ) प्रणाली के कारण चार फॉर्मेटिव असेसमेंट दो सुमेटिव असेसमेंट का डाटा फीड किया जाना है। इस डबल डाटा एंट्री के कारण भी रिजल्ट जारी होने में ज्यादा समय लग रहा

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:36 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh