मेरठ : स्कूलों की गलती से लेट हो रहा है सीबीएसइ का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, शिक्षा 6:36 pm
ऐसे में सीबीएसइ स्कूलों को बार बार मेल, फोन व फैक्स के माध्यम से गलतियां सुधारने के लिए कह रहा है। युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य में स्कूलों के सहयोग के आधार पर ही तय हो पाएगा कि आखिर दसवीं के रिजल्ट के पत्ते सीबीएसइ कब खोल पाएगा। पिछले वर्ष 28 मई को सीबीएसइ ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन इस बार यह तिथि जून में पहुंचने के आसार बन रहे हैं। पहले भेजी जा चुकी कई मेल के बाद शनिवार को फिर से स्कूलों को डाटा संबंधी मेल पहुंची हैं।
सीबीएसइ मेरठ सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के सेक्रेटरी विशाल जैन के अनुसार सीबीएसइ से एफिलिएटेड 11400 स्कूल हैं। सभी स्कूल कंप्यूटर एफिशिएंट हों यह जरूरी नहीं। ऐसे में पहली बार इस प्रयोग में गलतियां होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि उच्चतम अंक गलत लेना, फेल छात्रों को प्रमोट करने जैसी गलतियां स्कूलों द्वारा की गई हैं, जिससे सीबीएसइ डाटा चैक करने के लिए दोबारा से स्कूलों को मेल भेज रही है।
डबल रिपोर्ट कार्ड भी ले रहा डबल टाइम
इस बार सीबीएसइ के दसवीं का रिपोर्ट कार्ड विस्तृत होगा। दसवीं के साथ ही नौवीं का डाटा भी रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा। ऐसे में डबल डाटा फीड करना स्कूलों को भारी पड़ रहा है। वैसे भी कंटीन्युअस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीइ) प्रणाली के कारण चार फॉर्मेटिव असेसमेंट व दो सुमेटिव असेसमेंट का डाटा फीड किया जाना है। इस डबल डाटा एंट्री के कारण भी रिजल्ट जारी होने में ज्यादा समय लग रहा