फिलीपीन में भयंकर तूफान से मनीला में बाढ़, 16 लोगों की मौत


फिलीपीन में आए भयंकर तूफान से मनीला में बाढ़ आ गई, जिस कारण 16 लोगों की मौत हो गयी.

पाम के पेड़ों से भी ऊंची समुद्री लहरें उठीं.

ज्यादातर मौतें मेट्रोपोलिटन मनीला में हुईं. भारी मानसूनी बारिश की वजह से मनीला में पहले से ही पानी जमा था.

अब तूफान नेसात ने और भयंकर तबाही मचा दी है. नेसात के आने के बाद काफी बारिश हुई.

पुलिस और सुरक्षा बलों ने निचले इलाकों में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कड़ी मेहनत की

Posted by रवि चौहान at 12:51 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh