रामलीला मैदान में हुए लाठीचार्ज में घायल महिला की मौत

आँखों देखी न्यूज़ संवाददाता : दिल्ली के रामलीला मेदान में चार जून को हुए लाठीचार्ज में घायल राजबाला की मौत हो गई है.

4 जून की रात रामलीला मैदान में स्वामी रामदेव के समर्थकों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें राजबाला (51) बुरी तरह जख्मी हो गई थी.

घायल राजबाला को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

पुलिस कार्रवाई में राजबाला की गर्दन, पीठ, रीढ़ की हड्डी में और पैर पर गंभीर चोटें आईं थीं.

गुड़गांव की रहने वाली राजबाला जीबी पंत अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी. उसकी गर्दन से नीचे पूरे शरीर में पक्षाघात था. पांच जून को राजबाला की गर्दन का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद भी उसकी हालत 'बेहद नाजुक' बनी हुई थी.

Posted by रवि चौहान at 12:39 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh