एयर होस्टेज से की यात्री ने की छेड़छाड़

आँखों देखी न्यूज़ संवाददाता : नई दिल्ली, जासं : थाईलैंड से दिल्ली रही थाई एयरवेज की विमान परिचारिका के साथ एक पैसेंजर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। परिचारिका की शिकायत पर आइजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी यात्री विनोद कुमार सेठी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला बैंकॉक की रहने वाली है। वह कई सालों से थाई एयरवेज में विमान परिचारिका है। बीते 24 सितंबर की रात थाईलैंड से दिल्ली आने के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने से पूर्व परिचारिका विनोद की सीट के बगल से गुजर रही थी, तभी विनोद ने उससे छेड़खानी की। विनोद की इस हरकत से नाराज विमान परिचारिका ने पहले चालक दल से इसकी शिकायत की और विमान के राजधानी पहुंचने के बाद आइजीआइ थाना पहुंचकर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।

Posted by रवि चौहान at 11:55 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh