एयर होस्टेज से की यात्री ने की छेड़छाड़
ताजा खबरें, राष्ट्रीय, विशेष 11:55 am

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला बैंकॉक की रहने वाली है। वह कई सालों से थाई एयरवेज में विमान परिचारिका है। बीते 24 सितंबर की रात थाईलैंड से दिल्ली आने के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने से पूर्व परिचारिका विनोद की सीट के बगल से गुजर रही थी, तभी विनोद ने उससे छेड़खानी की। विनोद की इस हरकत से नाराज विमान परिचारिका ने पहले चालक दल से इसकी शिकायत की और विमान के राजधानी पहुंचने के बाद आइजीआइ थाना पहुंचकर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।
