रा वन की रिलीज कों लेकर बढ़ती जा रही है शाहरूख खान की चिंता
ताजा खबरें, मनोरंजन 9:39 am

‘रेड चिली इंटरटेनमेंटस’ निर्मित इस फिल्म में शाहरूख मुख्य भूमिका में हैं.
उनका कहना है कि वह डरे हुए नहीं हैं मगर रा वन को दर्शक किस तरह लेंगे इस बात को लेकर चिंतित हैं.
वह कहते हैं कि यह एक कॉमेडी के तड़के वाली पारिवारिक फिल्म है.
फिल्म में शाहरूख खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में है.
