डरबन : दक्षिण अफ्रीकी टीम की खराब शुरुआत
क्रिकेट, खेल, ताजा खबरें 9:23 am

किंग्समीड मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीलंका की पहली पारी 338 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने खराब शुरुआत की.
उसने अपनी पहली पारी में 106 रन के कुल योग पर पांच विकेट गंवा दिए. एश्वेल प्रिंस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मार्क बाउचर ने दो रन बनाए हैं. मेजबान टीम ने 41 ओवरों की बल्लेबाजी के दौरान पांच विकेट पर 117 रन बनाए हैं.
मेजबान टीम ने कप्तान ग्रीम स्मिथ (15), जैक्स रुडॉल्फ (7), जैक्स कैलिस (0), हाशिम अमला (54) और अब्राहम डिविलियर्स (25) के विकेट गंवाए हैं.
कैलिस, स्मिथ, अमला और डिविलियर्स को चनाका वेलेगेदारा ने आउट किया जबकि रुडॉल्फ का विकेट थिसिरा परेरा को मिला. रुडॉल्फ 22 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद स्मिथ 27 और कैलिस भी इसी योग पर आउट हुए.
अमला और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर स्थिति को सम्भालने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें बहुत अधिक सफल नहीं हो सके. अमला ने अपनी 83 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए जबकि डिविलियर्स ने 79 गेंदों पर तीन चौके जड़े.
इससे पहले, अपना पहला टेस्ट खेल रहे मार्चाट डी लांगे (81/7) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी.
श्रीलंका ने पहले दिन की समाप्ति तक सात विकेट पर 289 रन बनाए थे. दूसरे दिन थिलन समरवीरा (102) ने अपना शतक पूरा किया. रंगना हेराथ ने 30 रनों का योगदान दिया. थिसिरा परेरा 12 रन पर पवेलियन लौटे जबकि चनाका वेलेगेदारा दो रन बना सके.
मेहमान टीम ने कुल 108.2 ओवरों की बल्लेबाजी की. समरवीरा ने अपने करियर का 13वां शतक लगाया. मेजबान टीम की ओर से मोर्ने मोर्कल ने दो विकेट लिए जबकि इमरान ताहिर को एक सफलता मिली.
तीन मैचों की इस श्रृंखला में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 81 रनों से जीता था.
