डरबन : दक्षिण अफ्रीकी टीम की खराब शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने खराब शुरुआत की.

किंग्समीड मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीलंका की पहली पारी 338 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने खराब शुरुआत की.

उसने अपनी पहली पारी में 106 रन के कुल योग पर पांच विकेट गंवा दिए. एश्वेल प्रिंस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मार्क बाउचर ने दो रन बनाए हैं. मेजबान टीम ने 41 ओवरों की बल्लेबाजी के दौरान पांच विकेट पर 117 रन बनाए हैं.

मेजबान टीम ने कप्तान ग्रीम स्मिथ (15), जैक्स रुडॉल्फ (7), जैक्स कैलिस (0), हाशिम अमला (54) और अब्राहम डिविलियर्स (25) के विकेट गंवाए हैं.

कैलिस, स्मिथ, अमला और डिविलियर्स को चनाका वेलेगेदारा ने आउट किया जबकि रुडॉल्फ का विकेट थिसिरा परेरा को मिला. रुडॉल्फ 22 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद स्मिथ 27 और कैलिस भी इसी योग पर आउट हुए.

अमला और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर स्थिति को सम्भालने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें बहुत अधिक सफल नहीं हो सके. अमला ने अपनी 83 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए जबकि डिविलियर्स ने 79 गेंदों पर तीन चौके जड़े.

इससे पहले, अपना पहला टेस्ट खेल रहे मार्चाट डी लांगे (81/7) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी.

श्रीलंका ने पहले दिन की समाप्ति तक सात विकेट पर 289 रन बनाए थे. दूसरे दिन थिलन समरवीरा (102) ने अपना शतक पूरा किया. रंगना हेराथ ने 30 रनों का योगदान दिया. थिसिरा परेरा 12 रन पर पवेलियन लौटे जबकि चनाका वेलेगेदारा दो रन बना सके.

मेहमान टीम ने कुल 108.2 ओवरों की बल्लेबाजी की. समरवीरा ने अपने करियर का 13वां शतक लगाया. मेजबान टीम की ओर से मोर्ने मोर्कल ने दो विकेट लिए जबकि इमरान ताहिर को एक सफलता मिली.

तीन मैचों की इस श्रृंखला में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 81 रनों से जीता था.

Posted by गजेन्द्र सिंह at 9:23 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh