रूसी अदालत में भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने की याचिका खारिज
ताजा खबरें, राष्ट्रीय 10:26 am

उन्होंने फैसले को ‘उपयुक्त’ तथा ‘विवेकपूर्ण’ बताया है.
हिंदू नेता राजन जेद ने साइबेरिया की तोम्स्क अदालत के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह लोकतंत्र तथा बहुलवाद समाज के लिहाज से उपयुक्त और विवेकपूर्ण फैसला है.
यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष जेद ने नेवादा में बयान जारी कर कहा कि भगवद् गीता हिंदुओं के लिये पवित्र ग्रंथ है और इस पर प्रतिबंध से लोगों की भावना आहत होती.
उल्लेखनीय है कि ईसाई ऑथरेडोक्स चर्च से जुड़े एक समूह ने भगवद् गीता को ‘चरमपंथी साहित्य’ करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने के लिये अदालत में याचिका दाखिल की थी.