आज का राशिफल : 23 फरवरी, 2012

मेष ( Aries): खुद जो भी करोगे निश्चित रूप से लाभकारी होगा। इस समय आपके भाग्य के सभी द्वार खुले हुए हैं। आप यही समझकर अपने प्रयास करें कि भाग्य की प्रबलता के चलते आपको सभी कार्यों में इच्छित सफलता मिल जाएगी। हो सकता है किसी पुराने विवाद से निपट जाने की खुशी होगी।

वृष (Taurus): मान सम्मान पहले जैसा रहेगा पर कुछ आर्थिक संकोच पैदा हो सकते हैं। आज के दिन काफी परिश्रम और दौड़भाग के बावजूद विचारे हुए काम में सफलता नहीं मिलने से मन में खिन्नता और स्वभाव में उग्रता रहेगी। कुछ ऐसे काम भी हैं जहां पर आपकी गतिविधियों से मानसिक कष्ट बढ़ने के आसार हैं।

मिथुन (Gemini): मित्र अथवा परिजनों के कारण उलझनें पैदा होंगी। आज के दिन आपको किसी महत्वपूर्ण काम के बिगड़ जाने का दुख रहेगा। सांयकाल तक कुछ जोखिम भरे काम सिद्ध हो सकते हैं। हां किसी को उधार देना या धन को निवेश करना फिलहाल ठीक नहीं ।

कर्क (Cancer): धन संकट भी सामने आएगा। आज आपके उत्साह एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सोच विचार कर जो काम किए जा रहे हैं उन कार्यों में इच्छित सफलता मिलेगी। आपकी सफलता को देखते हुए आपके शुभचिंतक भी आपकी तारीफ करेंगे। फिलहाल यात्रा स्थगित रखें।

सिंह (Leo): समस्याएं भी होंगी और उसके समाधान भी निकल आएंगे। आर्थिक संकोच के कारण आज आपका मन चारों तरफ से चिंताग्रस्त स्थिति में रहेगा। कुछ चुने हुए लोगों द्वारा साहस और धैर्य बंधाए रहने से दोपहर बाद राहत मिल सकती है। यही एक रास्ता है जहां पर आप अपने मान सम्मान को कायम रखते हुए आगे बढ़ने में सफल हो पाएंगे।

कन्या (Virgo): दांपत्य जीवन कलहपूर्ण रहेगा। पिछली घटनाओं के संदर्भ में विषमता बढे़गी। आज के दिन आपको किसी योग्य व्यक्ति की सहायता से अपने इच्छित स्वार्थ को पूरा करनें में मदद मिल सकती है। यदि आप विद्याथीर् या युवा हैं और रोजगार आदि के लिए हाथ पांव मार रहे हैं तो आपको कुछ अस्थायी रोजगार मिलने से हर्ष हो सकता है। कारोबार में जल्दी ही इच्छित प्रगति और धन लाभ होगा ।

तुला (Libra): फायदा तभी होगा जब प्रयास करते रहेंगे। काफी पुराने ऋण या रोग से मुक्त होने पर आज आपको काफी संतोष और हादिर्क प्रसन्नता की अनुभूति होगी। जो संकट और परेशानियां पहले चल रही थी या जिन असफलताओं के चलते आप उत्साहीन हो गये थे ऐसी परिस्थतियां अब आपके सामने नहीं आएंगी।

वृश्चिक (Scorpio): उत्तरदायित्वों का बोझ उठाना ही अभीष्ट होगा। कारोबार में अच्छी प्रगति होने से और समय पर अटका हुआ धन मिल जाने से आपके मन की परेशानियां आज कुछ कम हो रही हैं। हो सकता है आपको अब ऐसा लगने लग जाए कि संकट के पुराने दिन बीत गए हैं।

धनु (Sagittarius): विशेष परिश्रम के बाद भी विडम्बनाएं बनी रहेंगी। आज आपको काफी सोचसमझकर अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है। आर्थिक पक्ष को लेकर प्रत्येक काम में सावधानी रखना भी जरूरी होगा। अगर आप व्यर्थ के वाद विवाद या फालतू पचड़ों से बचे रहें तो ज्यादा अच्छा होगा।

मकर (Capricorn): जीवन साथी के विचार व्यवहार से असहमति होगी। आज आप अपने आपको बहुत हल्का और तनावहीन महसूस करेंगे। बहुत समय से विचारे हुए काम अचानक बन जाने से और कुछ अच्छे शुभ समाचार मिलने से आपको उत्साह प्रबल रहेगा। आपको अपने खाने पीने और सजने संवरने की भी चिंता लगी रहेगी।

कुंभ (Aquarius): व्यसनों और प्रपंचों के कारण ही कुछ तनाव पैदा हो सकते हैं। मानसिक कष्टों के बावजूद कारोबार में प्रगति और धन लाभ की स्थिति अच्छी रहेगी। संतान पक्ष से अथवा परिजनों से सहयोग कम मिलेगा। अपनी समस्या को सुलझाने के लिए कोई दूसरा या तीसरा रास्ता अख्तियार करना होगा।

मीन (Pisces): सरलता से ही व्यावसायिक तनाव खत्म होंगे और मनोवांछित की प्राप्ति का हर्ष भी होगा। काफी समय के बाद आपको अपने अटके हुए कार्यों में सफलता मिल जाने का हर्ष होगा। शुभचिंतकों से आपको अच्छी खबरें प्राप्त होंगी।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:00 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh