आज का राशिफल : 09 मार्च, 2012

मेष (Aries)
निकट, दूर की यात्राएं भी होंगी और मित्र व्यय बढ़ाएंगे। आज सुबह सुबह ही कुछ अच्छा समय आपके हाथ में रहेगा बेहतर होगा कि आप अपने सभी जरूरी काम दोपहर तक निपटा लें उसके बाद जहां आपके प्रयासों में अड़चन आयेगी वहां आपके शत्रु और विरोधी भी सामने खड़े हुए नजर आयेंगे आपके परिजनों और शुभचिंतकों का मूड भी कुछ खराब नजर आयेगा सन्तान पक्ष की ओर से वाद विवाद की आशंका रहेगी घर का कोई बुजुर्ग आपके निर्णय से सहमत नहीं होगा

वृष (Taurus)
सुखद यात्रा का सुअवसर मिलेगा दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता बढ़ने की आशा है आज का दिन आपको अपने दौड़भाग और परिश्रम के अच्छे नतीजे देने वाला साबित होगा लेकिन इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी के बहकावे या मिथ्या भाषण में नहीं उलझें हो सकता है वह व्यक्ति आपके लिए कोई नई मुसीबत खड़ी कर रहा हो यदि आप अपने काम से काम रखें ओर तत्परता से अपने कारोबार पर ध्यान दें तो आपके भौतिक सुख साधनों में अवश्य ही वृद्धि होगी

मिथुन (Gemini)
दोपहर तक लाभ मार्ग अवरूद्ध होगा और घरेलू क्लेश भी विक्षिप्त करेंगे आज के दिन चन्द्रमा आपके लिए खर्चीला साबित हो रहा है यदि आप अपने कार्यक्रम को बदल दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा किसी लम्बी यात्रा को भी स्थिगित करने में कोई नुकसान नहीं है कारोबार में आपको किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से धोखा भी मिल सकता है यदि आप नौकरी पेशा हैं तो कोई काम बिगड़ जाने से आपकी पद प्रतिष्ठा गिर सकती है समय पर जो लोग काम आते थे उनका बदला हुआ व्यवहार आपके लिए चिन्ता का विषय रहेगा

कर्क (Cancer)
सुख और आराम के साधन एवं अवसर प्राप्त होंगे अचानक ही किसी लाभदायक कार्य के सिद्ध हो जाने से आज आपको मन दोपहर बाद प्रसन्न हो सकता है यदि आप कहीं यात्रा या आवागमन का कार्यक्रम बना रहे हैं तो उसके लिए जरूरी धन जुटाने में आपको अधिक कठिनाई नहीं होगी आपके सहयोगी और मित्र परिजन आज आपसे बहुत ही प्रभावित रहेंगे खर्च में कुछ वृद्धि हो सकती है लेकिन फिलहाल अपनी साख बचने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है

सिंह (Leo)
मानसिक विकार अथवा शारीरिक कष्ट के कारण व्ययाधिक्य का मनस्ताप रहेगा अपने कारोबार व्यापार या करियर के मामले में आज आपको कुछ नई रणनीति अपनानी होगी काफी समय से आप कुछ ऐसी योजनाओं पर विचार कर रहे हैं जिनको अमल में लाना अब जरूरी हो गया है कार्यक्षेत्र में बदलाव करने या कामकाज के नये तौर तरीके अपनाने से आपको प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से तत्काल लाभ हो सकता है माता पिता या बन्धु बान्धवों का सहयोग फिलहाल मिलता रहेगा

कन्या (Virgo)
परिवार में सुख शान्ति बनाये रखें आज के दिन सौभाग्य आपके द्वार पर खड़ा है आपके व्यवहार और विचार से प्रभावित होकर कोई प्रभाशाली व्यक्ति आपके लिए मददगार साबित होगा यदि आप किसी पेचीदा और कठिन काम को करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो उसमें सफलता मिलनी निश्चित है आपके पास जो भी वक्त और संसाधन हैं उसका सही उपयोग करना आज जरूरी होगा आखिर यही तो आपकी चरित्र और कार्यशैली को बलवान बनाता है।

तुला (Libra)
स्थायी उद्यम लाभ मार्ग प्रशस्त करेंगे वरिष्ठ जनों की सेवा रुचि बढ़ेगी आज के दिन पूर्वाह्न तक ही आपका समय अनुकूल रहेगा उसके बाद हो सकता है कि आपके प्रयास और दौड़-भाग सार्थक नहीं हो पायें मानसिक असन्तोष तथा धनहानि के बावजूद आपको अपने मन की बात दूसरों को बताने में संकोच होगा जहां तक हो सके आप किसी वाद विवाद या सामाजिक आन्दोलन से दूर ही रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा फिलहाल परिस्थितियां प्रतिकूल हैं अत: जोखिम भरे कारोबार से दूर ही रहें तो बेहतर होगा

वृश्चिक (Scorpio)
सभी काम सरलता से बनते नजर आएंगे नौकरी में उन्नति की संभावना है आज के दिन आप सोच विचार कर जो भी काम करेंगे उसका परिणाम अच्छा ही रहेगा किसी शुभ कार्य की योजना बनेगी सभा समारोह या सामाजिक कार्यक्षेत्र में आपकी पहुंच होगी सरकार या सरकारी अधिकारियों से सहयोग मिल सकता है किसी नये उपक्रम या कार्यक्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बन सकती है सांयकाल तक किसी भोज या दावत में शामिल हो सकते हैं

धनु (Sagittarius)
शत्रु के षड्यंत्रों से तनाव परेशानी पैदा हो सकती है परन्तु लाभ मार्ग में रूकावट नहीं आएगी चन्द्रमा का अच्छा गोचर चलने से आज आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य करने में सफलता मिलेगी काफी समय से अटके हुए काम बन जाने से प्रसन्नता होगी जीवन में उत्साह बना रहेगा आपके मित्रों और शुभचिंतकों का सहयोग भी आपके लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति होने से आपको इसका लाभ भी तत्काल मिल सकता है पदोन्नति या पद वृद्धि की संभावना रहेगी

मकर (Capricorn)
अचानक कार्यों में गतिरोध आने से मन व्याकुल रहेगा। आज के दिन आपको अपने आवास या घर की चिन्ता अधिक रहेगी कोई टूट फूट या रख-रखाव की सामग्री को सही समय पर संचालित करने से ही घर पर कामकाज सुचारु रूप से चल पायेगा परिवार के छोटे सदस्य या सन्तान पक्ष की ओर से भी कुछ चिन्ताएं और मानसिक बोझ आपके लिए तनाव का कारण बन सकते हैं किसी व्यक्ति विशेष के सहयोग और आश्वासन के बावजूद काम नहीं बनने से खिन्नता रहेगी

कुंभ (Aquarius)
स्वाभाविक चंचलता के कारण कुछ अनावश्यक विवाद पैदा हो सकते हैं आज का दिन आपको अपने सभी रूके हुए काम पूरे करने में मददगार साबित होगा कारोबार में प्रगति अच्छी होने से आगे चलकर धन लाभ की आशा रहेगी आपके कामकाज की सराहना भी वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं किसी शुभचिंतक या पारिवारिक मित्र से आर्थिक सहायता मिलने से आपका मनोबल बढ़ जायेगा खर्च की अधिकता के बावजूद समय पर उसकी आपूर्ति भी हो ही जायेगी

मीन (Pisces)
कामकाज की स्थिति लाभदायक सिद्ध होगी व्यावसायिक लाभ में वृद्धि होगी आज का दिन दोपहर के बाद आपके लिए किसी अच्छे परिणाम के संकेत ला रहा है काफी समय से अटका हुआ धन या कोई जरूरी कार्य बन जाने से आपकी प्रसन्नता बढ जायेगी सांयकाल तक जहां आपके धन कोष की वृद्धि होगी वहां कुछ जरूरी खर्च भी आप अपने रहन सहन के लिए कर सकते हैं कोई वस्त्र या आभूषण खरीदने की चाह भी आज पूरी हो सकती है

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:49 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh