साप्ताहिक राशिफल : 18 मार्च से 24 मार्च, 2012

मेष (Aries): - किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए इस सप्ताह का पहला दिन अच्छा रहेगा। हो सकता है कि आपका मन कहीं बाहर चलकर लंच या डिनर करने का कर रहा हो परन्तु उसके बाद का समय आप पूरी तरह अपने रख-रखाव और साज-सज्जा के काम में लगाएं। सप्ताह के मध्य में जरूरी काम को पहले निबटाने में ही भलाई है। सप्ताहांत में बिज़नस में किसी नए इन्वेस्टमेंट से परहेज करें।

वृष (Taurus) :- इस सप्ताह किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति से मिलने का अच्छा मौका है। अगर आपको बिना सूचित किए किसी से मिलने जाना हो तो जरा संभलकर ही आगे बढें क्योंकि शाम के समय की गई यात्रा व्यर्थ जा सकती है। ऐसा कोई व्यक्ति मिलेगा जो आपको बकाया चुकाना चाहता हो। सप्ताहांत में तत्काल धन लाभ होने की संभावना नजर आ रही है।

मिथुन (Gemini): - इस सप्ताह यदि आप अपने मान-सम्मान पर कोई दाग लगते नहीं देखना चाहते तो आज उन लोगों का हिसाब-किताब चुकता कर दें जिन्हें आपने काफी लम्बे समय से लटका रखा है। अगर किसी से वसूली करनी हो तो उसके लिए भी दिन अच्छा है। सप्ताह के मध्य में केवल एक फोन करें आपका बकाया आपके पास होगा। सप्ताहांत में किसी के दिल को न दुखाएं।

कर्क (Cancer): - सप्ताह का पहला दिन काफी व्यस्त और हेक्टिक है। दोपहर तक आपको अपने कार्यस्थल या बिज़नस में जरूरी मीटिंग्स लेनी होगी। सबको हिदायत देनी होगी और सप्लायर या ट्रेडर आदि से बातचीत करनी होगी। सप्ताह के मध्य तक कई लोगों के पेंडिंग बिल चुकाने का काम भी शाम तक करना होगा नहीं तो सप्ताहांत में आपके सामने कोई पेरशानी आ सकती है।

सिंह (Leo): - इस सप्ताह आपको भागदौड़ कुछ ज्यादा करनी पड सकती है। बिज़नस के कामों में आपकी मौजूदगी जरूरी होगी। सरकारी दफ्तरों या सलाहकारों के पास जाकर पिछले मामले सुलझाने की जरूरत पड़ेगी। इस सप्ताह के अन्त में शाम को परिवार के छोटे सदस्यों के स्कूल कॉलेज में एडमिशन का मुद्दा या फिर रोजगार की समस्या परेशान कर सकती है।

कन्या (Virgo): - इस सप्ताह आपको बहुत इत्मिनान और शांति से अपने विवाद खत्म करने हैं। यदि लोन या किस्त भरने का मामला हो तो उस पर तत्काल ध्यान दें अन्यथा आगे चलकर प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। इस सप्ताह के मध्य जीवनसाथी या मित्र का साथ देना भी जरूरी होगा क्योंकि लगभग सभी मामलों में आपको इन्हीं से मदद मिलती है। इस सप्ताह के अन्त में शाम को किसी पार्टी में जाएंगे।

तुला (Libra): - इस सप्ताह का पहले दिन में कुछ खास नहीं होगा। आम दिनों की तरह सारे काम होते रहेंगे। इस सप्ताह के मध्य में दोपहर तक घर के सदस्यों के सहयोग के कारण जरूरी कामों से रहात मिलेगी। शाम को बच्चों के साथ शॉपिंग के लिए घर से कहीं दूर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। यात्रा के समय सावधानी बरतें। इस सप्ताह के अन्त में हो सके तो खुद ड्राइविंग न करें। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

वृश्चिक (Scorpio): - इस सप्ताह अपने जुगाड़बाजी के तौर तरीके अपनाकर आप किसी तकनीकी फॉल्ट को दुरुस्त करने में कामयाब हो सकते हैं। किसी कारण से रुके हुए कार्य दोपहर बाद अचानक बनने लगेंगे। इस सप्ताह के मध्य में कोई छोटा मोटा व्यापारिक लाभ होगा। इस सप्ताह के अन्त में शाम तक किसी नए चेहरे से मुलाकात होगी जिसके प्रति आप कुछ आकर्षण महसूस करेंगे। जल्दबाजी से बचें।

धनु (Sagittarius):- इस सप्ताह रोजगार या नौकरी के मामले में यदि आप परेशान हैं तो चिंता न करें। आज कोई ऐसा मौका आएगा जिससे आपकी बेकारी की समस्या का हल निकल सकता है बशर्ते आप प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं। आपको जो काम ऑफर होगा उसे करने से पीछे न हटें। इस सप्ताह के अन्त तक सभी काम शुरू में मुश्किल ही होते हैं आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा।

मकर (Capricorn):- इस सप्ताह आपको तरह तरह के संकल्प करने पड़ेंगे लेकिन सप्ताह मध्य तक इससे मुक्ति मिलेगी। बिज़नस या कार्यस्थल पर जो समस्या आपका पीछा नहीं छोड रही थी वह अचानक हल होती नजर आएगी। यदि आप दिन का बेहतर लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने रोमांटिक साथी को शाम को डिनर का एक संदेश भेज दें। इस सप्ताह के अन्त में बारिश से खेल बिगड़ सकता है।

कुंभ (Aquarius ) : - इस सप्ताह किसी भी काम को शुरू करने का दिन अच्छा है। कहीं पूजा-पाठ या मंदिर आदि में जाने से आपकी मन स्थिति सुधर सकती है । कुछ कर दिखाने का आत्मविश्वास अगर पक्का है तो निश्चित ही आज सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह के मध्य में ऑफिस में सहयोगियों की तरफ से थोड़ी परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह के अन्त में स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन (Pisces):- इस सप्ताह अपने बिजनेस में आपका योगदान सबसे अच्छा रहेगा। यदि किसी रिटायर होने वाले व्यक्ति का फेयरवेल आयोजित करना है तो आपसे बेहतर ऑर्गनाइजर और कौन हो सकता है लेकिन यह काम आप टाल सकते हैं। इस सप्ताह के अन्त में कोई बहुत जरूरी काम शाम तक निपटाना होगा। घर के सदस्यों की तरफ से कोई खुशखबरी मिलेगी।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 8:32 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh