आज का राशिफल : 20 मार्च, 2012

मेष (Aries): ज्ञान-विज्ञान की वृद्धि होगी तथा रचनात्मक कार्यों में रुकावट आएगी। आज दोपहर तक आपके सभी कामों में बाधाएं उत्पन्न होंगी। दोपहर बाद कुछ अच्छे समाचार और संदेश आपको मिल सकते हैं। बिजनेस या कारोबार में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं।

वृष (Taurus): अभियान और प्रपंचों के कारण हंसी न उड़े, इस बात का ध्यान रखें। आज आपके कारोबार अथवा व्यापार में कोई अच्छी घटना घटने वाली है। आपके सहयोगी और पार्टनर किसी अच्छी डील को फाइनल कर सकते हैं। आर्थिक क्षेत्र में फिलहाल कोई विशेष घट-बढ़ नहीं होगी।

मिथुन (Gemini): आर्थिक संकोच नष्ट होंगे। कोई न कोई संकट या लफड़ा आपके आगे आए दिन खड़ा हो जाता है। जहां तक हो सके कूटनीति और तरकीब से अपना काम निकालने की कोशिश करें। अगर काम निकालना है, तो मतलब की बात से दूर भागना ठीक नहीं।

कर्क (Cancer): व्यर्थ की उलझनों में समय और धन नष्ट होगा। काफी दिनों के बाद कुछ कर दिखाने का मौका आज आपको मिल रहा है। कोई भी काम छोटा नहीं होता है। आप यही सोच कर चलें कि एक-एक सीढ़ी पार करके ही ऊंचाई पर पहुंचा जाता है।

सिंह (Leo): आपके पास इस समय आगे बढ़ने के कई प्लान हैं। कुछ अच्छे और सज्जन लोग आपको पूरा समर्थन दे रहे हैं। यदि आप किसी खास क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय का यह दौर आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा।

कन्या (Virgo): काम-काज की व्यस्तता रहेगी। मौसम के बदलते मिजाज की तरह आपकी योजनाएं भी बदलती रहती हैं। हो सकता है आपको चारों तरफ से कुछ ऐसे काम करने को मिल जाएं, जिनके लिए आप पहले बहुत जरूरत महसूस कर रहे थे। शाम तक कुछ दौड़-भाग करने के उपरांत आपके परिश्रम का शुभ फल मिल ही जाएगा। मन में धैर्य और लगन बनाए रखें।

तुला (Libra): मौलिक चिंता पैदा होगी पर कुछ नई योजनाएं भाग्योदयकारी सिद्ध होंगी। काफी जोड़-घटाव करने के बाद अभी भी आपका आर्थिक बोझ कम नहीं हो पा रहा है। एक के बाद एक खर्चे आपके सामने अपना हाथ खड़ा कर रहे हैं। एक ओर जहां आप पारिवारिक जिम्मेदारियों से घिरे हैं, दूसरी ओर आपको समाज की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio): आज किसी की दवा-तीमारदारी में समय और धन खर्च होगा। कुछ शारीरिक विकलता अभी आपको चैन नहीं लेने दे रही है। यदि आप अपने परिजनों और नजदीकी लोगों पर निर्भर रहेंगे, तो आपको कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेन-देन में साफ और सहज रहना ही बुद्धिमानी होगी।

धनु (Sagittarius): अस्थायी काम और उद्योग स्थायी होंगे। कुछ जटिल और हैरान करने वाले ग्रहयोग से फिलहाल आपको जूझना पड़ेगा। आपका राशि स्वामी शनि इस समय संकटकालीन गोचर से गुजर रहा है। आप अपने परिजनों और मित्रों को साथ लेकर चलेंगे तो कई प्रकार की घरेलू और व्यक्तिगत समस्याएं अपने आप ही दूर हट जाएंगी।

मकर (Capricorn): कुछ कट्टर शत्रु तथा विरोधी परास्त होंगे। थोड़ी सी अच्छाई ग्रहण करने से आपका भी व्यक्तित्व निखर आएगा। फिलहाल कई कारणों से आपके व्यक्तिगत जीवन और पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव चल रहे हैं। जमीन-जायदाद के मामले भी आपके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। जो कुछ भी आप अर्जित कर रहे हैं, उसका पूरा लाभ फिलहाल आपको नहीं मिल रहा है।

कुंभ (Aquarius): आज मित्रगणों के बीच मान-सम्मान होगा और अच्छे-अच्छे समाचार भी मिलेंगे। काफी दिनों से रुका हुआ धन प्राप्त होगा या फिर दिन के समय किसी नए कारोबार के रास्ते खुल सकते हैं। आपके उत्साह और कार्यक्षमता को देखते हुए लंबे कॉन्ट्रैक्ट का अडवांस भी आपके हाथ लग सकता है। किसी सक्षम व्यक्ति के सहारे आगे बढ़ने के मौके आएंगे।

मीन (Pisces): घरेलू क्लेश मन को भी विवादग्रस्त रखेंगे। शत्रु और विरोधी भी कभी- कभी आपको जागृत और क्रियाशील रखते हैं। कुछ मानसिक परेशानियां और आंतरिक कष्ट आज के दिन आपको बेचैन रख सकते हैं। खाने-पीने से लेकर बातचीत करने में आपकी रुचि बढ़ सकती है। आप अपने काम को पूरी तरह निभा सकने में असमर्थ रहेंगे।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:31 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh