आज का पंचांग : 25 मार्च, 2012

25 मार्च 2012, रविवार

तिथि संवत : चैत्र शुक्ल तृतीया रविवार रात्रि 02:48 तक, विक्रम संवत् 2069, शाके 1934, सूर्य उत्तरायण, बसंत ऋतु।

नक्षत्र : अश्विनी नक्षत्र सायं 06:08 तक उसके बाद भरणी नक्षत्र रहेगा। वैधृति योग रात्रि 04:19 तक रहेगा। तैतिल करण दोपहर 01:30 तक इसके बाद गर करण रहेगा।

ग्रह विचार : सूर्य-मीन, चंद्र-मेष, मंगल-सिंह, बुध-मीन, गुरु-मेष, शुक्र-मेष, शनि तुला, राहु-वृश्चिक, केतु-वृष राशि में स्थित है।

राहुकाल : सायं 05:06 से 06:37 तक ।

शुभाशुभ ज्ञानम् : गणगौर पूजन, गौरी तृतीया, मनोरथ तृतीया व्रत, मत्स्य जयंती, मेला गणगौर प्रारंभ जयपुर में, मेवाड़ उत्सव शुरू उदयपुर में, मन्वादि, आन्दोलन तृतीया बिहार में, वैधृति पुण्यं।

दिशाशूल : पश्चिम दिशा में रहेगा।

चौघडिय़ा मुहूर्त : प्रात: 08:00 से 09:31 तक चर, प्रात: 09:31 से 12:33 तक लाभ व अमृत का तथा दोपहर 02:04 से 03:35 तक शुभ का चौघडिय़ा है।

आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि

समय नक्षत्र चरण पाया राशि नामाक्षर

06:29 अश्विनी 3 स्वर्ण मेष चो

11:24 अश्विनी 3 स्वर्ण मेष ला

18:08 भरणी 1 स्वर्ण मेष लि

24:55 भरणी 2 स्वर्ण मेष लू

Posted by गजेन्द्र सिंह at 5:17 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh