साप्ताहिक राशिफल : 25 मार्च से 31 मार्च, 2012
ज्योतिष, ताजा खबरें, साप्ताहिक राशिफल 7:11 am

वृष (Taurus): इस सप्ताह किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। वैसे तो आप आपको सलाह मशविरा देने वाले बहुत लोग मिल जाएंगे। लेकिन अपने ही फैसले से काम करना हितकर लगेगा। इस सप्ताह के मध्य घर में किसी से बहस या तकरार न करें। टेंशन बढ़ सकता है। इसलिए बात को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दें। इस सप्ताह के अन्त में कोई फायदेमंद सौदा होने की संभवना है।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह के पहले कुछ दिन कार्यसाधक और सफलता देने वाले हैं। किसी फाइनैंशल डील को फाइनल करना चाहते हैं तो पहले ही दौर में निपटा लें। उसके बाद का समय आलस्य में बीत सकता है। इस सप्ताह के मध्य घर के आसपास किसी पार्टी या फंक्शन का प्रोग्राम बन सकता है। दोस्त या प्रेमी आपको कोई सरप्राइज दे सकते हैं। इस सप्ताह के अन्त में नए लव अफेयर के लिए दूसरों से मिली राय को जरूर सुनें।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह आराम करने का मूड है तो पहले दो तीन दिन मौज मस्ती के लिए भी काफी अच्छे हैं। इससे आपके उत्साह में बढोतरी होती जाएगी। मामला ऑफिस का हो या फिर प्यार का आज आप अपने दिल की ही सुनेंगे। इस सप्ताह के मध्य में किसी ऐसे रिश्तेदार के यहां जाना अच्छा लगेगा जहां आमतौर पर आपको जाने का मौका नहीं मिलता। इस सप्ताह के अन्त में गेट टूगेदर घर पर ही रख लें।
सिंह (Leo): इस सप्ताह का पहला हिस्सा फाइनैंशली काफी स्ट्रॉड़्ग है। पैसों के लेन-देन के मामले में दिन अच्छे रहेंगे। रेगुलर इनकम के अलावा कुछ और पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह के मध्य में रोजमर्रा की जरूरतों पर कुछ ज्यादा खर्च हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की पुरानी कानूनी उलझन सुलझने की खबर मिलेगी। इस सप्ताह के अंत में प्रेमी के व्यवहार और पर्सनैलिटी में थोडा बदलाव अनुभव करें।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह का पहले एक दो दिन काफी उपलब्धि भरे हैं। कोई नई बिजनस डील आपको पैसा कमाकर देगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधरेंगे। छोटा मोटा तोहफा भी बड़ा काम कर सकता है। सप्ताह के मध्य में हेल्थ का ख्याल रखें। ऑफिस में किसी प्रॉब्लम के बारे में चर्चा करना जरूरी हो जाएगा। अपनी पोजिशन साफ कर दें। इस सप्ताह के अन्त में अपने विरोधियों को सिर उठाने का मौका न दें।
तुला (Libra): इस सप्ताह का पहला हिस्सा डिमांडिंग है आर्थिक व्यवस्था मजबूत करनी होगी। किसी बात को लेकर जीवनसाथी अथवा पार्टनर से हुई गलतफहमी दूर हो जाएगी। रिश्तों में मधुरता लाने की जिम्मेदारी आप पर होगी। इस सप्ताह के मध्य में परिवार में किसी छोटे सदस्य की हेल्थ चिंता का विषय बन सकती है। शाम तक सभी परेशानियों का हल निकल आएगा। जल्दबाजी से कोई फैसला न लें। इस सप्ताह के अन्त में एक्सर्साइज करने का रूटीन बनाएं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह घूमने फिरने का प्रोग्राम रहेगा। अपने चाहने वालों के साथ की गई यात्रा काफी सुखद और फायदेमंद होगी। काम के साथ साथ मनोंरजन भी हो जाएगा। इस सप्ताह के मध्य में राह में कोई नया साथी मिल सकता है। शादीशुदा लोगों को अपने पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा और रिश्तों में मिठास का अहसास भी होगा। इस सप्ताह के अन्त में किसी जरूरी बात को लेकर बहसबाजी से बचें।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह घर से बाहर निकल कर काफी केयरफुल रहें। अपने खर्च पर कंट्रोल करें। कई बार ऐसे मौके आएंगे, जब आपको जरूरत से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है लेकिन चतुराई से काम लेंगे तो अपना पैसा बचाने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह के मध्य में किसी पार्टी में जाना हो तो पूरी तैयारी के साथ जाएं। इस सप्ताह के अन्त में आपको अपने विरोधियों की गतिविधियों पर निगाह रखने की जरूरत है।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह का पहला आधा भाग आपके लिए बढ़िया है। खास बात यह है कि आज आपको अपनी मन की बात को मनवाने का मौका मिल जाएगा। ऑफिस में अपनी टीम का पूरा सपोर्ट मिलेगा। इस सप्ताह के मध्य में सीनियर्स को इम्प्रेस करने में कामयाबी मिलेगी। कोई पुराना विरोधी आज आपसे इम्प्रेस होगा। इस सप्ताह के अन्त में अपने लवर के साथ कहीं घूमने का प्लान शाम के समय बनाया जा सकता है।
कुंभ (Aquarius ): इस सप्ताह पिछले कुछ समय से लटके काम पूरे होंगे। अपने लवर पर शक करने की आदत नुकसान दे सकती है। आज शाम के लिए किसी से किया वादा याद रखें। इस सप्ताह के मध्य में ऑफिस में आपको अपनी एनर्जी का पूरा उपयोग करना पड़ सकता है। अपने सहयोगियों से नरमी से पेश आएं। सेविंग में कुछ बदलाव करना चाहेंगे। इस सप्ताहके अन्त में एक्सर्साइज शुरू की जा सकती है।
मीन (Pisces): इस सप्ताह सुबह से ही नई जिम्मेदारियां मिलने लगेंगी। ईमेल के जरिए मिली किसी खबर से फायदा हो सकता है। बिजनस की कोई नई डील फाइनल हो सकती है। शाम होने तक किसी शुभ समाचार से मूड अच्छा बना रहेगा। इस सप्ताह के मध्य घर में चल रहे टेंशन को हल्का करने की जिम्मेदारी आपको ही निभानी होगी। इस सप्ताह के अन्त में अपने लवर की बात सुनें।
