आज का राशिफल : 28 मार्च, 2012

मेष(Aries): दिनभर आलस्य भरा माहौल रहेगा। आज के दिन आपको अपने करियर से संबंधित समस्याओं को दूर करने में सफलता मिलेगी। आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने व्यवसायिक कार्यों को उलझनों के कारण नहीं सुलझा पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए दिन बहुत महत्वपूर्ण है।

वृष(Taurus): सरलता से ही लाभ का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। कामकाज में बेहतरीन उपलब्धि के बावजूद आज के दिन आपको कुछ पारिवारिक और घरेलू विवाद के चलते मानसिक परेशानी और काम करने में बाधा का शिकार होना पड़ सकता है। घर-परिवार की अशांति अभी कुछ दिन कायम रहेगी।

मिथुन(Gemini): परिवर्तन और अलगाव की स्थितियां पैदा हो सकती हैं। अपने परिजनों और नजदीकी लोगों के कारण आज आपको कुछ मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज में स्थिति यथावत रहेगी। हल्का-फुल्का धन लाभ हो सकता है।

कर्क(Cancer): अधिकार क्षेत्र बढ़ेगा और रचनात्मक कार्यों में वृद्धि होगी। आज के दिन आपको अपने मान-सम्मान में हो रही वृद्धि का सुख मिलेगा। प्रेम प्रकरण के मामले में अगर कुछ प्रयास करेंगे तो मामला आगे बढ़ सकता है। जो जातक रोजगार की तलाश में हैं उन्हें शाम तक खुशखबरी मिलेगी।

सिंह(Leo): धन-संपत्ति से संबंधित विवाद पर बहसबाजी की आशंका रहेगी। व्यापार से जुड़े हुए तुला राशि के महानुभाव आज के दिन अपनी कार्य सफलता पर गर्व महसूस करेंगे। किसी नए संबंधी द्वारा धन लाभ के नए स्रोत पैदा किए जा सकते हैं। अपना लेखा-जोखा और पेपर संभाल कर रखें।

कन्या(Virgo): कुछ देनदारी कम होगी और कुछ जरूरी वस्तुओं की प्राप्ति होगी। किसी सरकारी कार्य से जुड़े मामले पर आज आपको काफी मेहनत और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ ऐसे समाचार भी आपको मिलेंगे कि विरोधी आपके लिए कोई नया संकट खड़ा कर रहे हैं। इन सब मामलों से निपटने के लिए आपको चरणबद्ध तरीके से काम करना होगा।

तुला(Libra): बिना वजह कहीं पर टांग न अड़ाएं अन्यथा उलझनें पैदा हो सकती हैं। अपने परिजनों और कार्यकर्ताओं के बल पर जो काम आप पूरे करने जा रहे हैं। वे भी आज के दिन अधूरे ही रह जाएंगे। घर में किसी मशीनरी या आवश्यक वस्तु के रख-रखाव के लिए भी आपको समय निकालना है। घरेलू जीवन की बाधाएं ज्यादा चिंतित करेंगी।

वृश्चिक(Scorpio): जोखिम उठाने से या सट्टेबाजी से धन प्राप्ति हो सकती है। आज पूरा दिन ही आप किसी मनहूस व्यक्ति के साए से परेशानी के मूड में नजर आएंगे। यदि आप अंधविश्वास को त्याग भी दें तो सुबह-सबेरे ही कुछ ऐसे संकेत मिले थे कि जैसे आपका सारा दिन किसी व्यर्थ के काम में उलझ गया है। हो सकता है शाम तक आपका मूड बदल जाए।

धनु(Sagittarius): मौलिक गतिविधियों का उत्थान होगा कार्यक्षेत्र बढ़ेगा। रचनात्मक कार्यों को पूरा करना ही मानवीय कर्म है। कुछ जरूरी कार्यों में इच्छित सफलता मिलने से आज आपका मानसिक संतुलन कायम रहेगा। आज अपने प्रियजनों और सहयोगियों को आप गिफ्ट या उपहार देकर भी सम्मानित कर सकते हैं। हो सकता है आपके कार्यकर्ता इस व्यवहार से और भी अधिक उत्साह से काम पर लग जाएं।

मकर(Capricorn): बौद्धिक मानसिक बोझ से छुटकारा लें। वैसे तो कई मुद्दे आज आपके सामने आ गए हैं पर किसी भी एक मामले में आप अपने को खरा उतारें। जिस काम को आज आप करने जा रहे हैं वह बहुत ही सहज और सरल तरीके से सम्पन्न हो जाएगा। अपने निजी संबंधों में आप जिन बातों को लेकर अड़े रहते हैं, उनको भी आपने नजरअंदाज करना होगा।

कुंभ(Aquarius ): वाद-विवाद अथवा शारीरिक संघर्ष में आपकी विजय होगी। आज के दिन आपको ऐसे जरूरी काम करने में सफलता मिलेगी जिनकी मांग बहुत दिनों से की जा रही है। अगर आप चाहें तो छोटी-मोटी यात्रा से भी लाभ उठा सकते हैं। अन्य बातों के अलावा आपको अपने प्रेमी जन और परिजनों का भी ध्यान रखना होगा।

मीन(Pisces): किसी सलाहकार की मनोदशा जरूर देख लें। अत्यधिक तनाव और काम के बोझ से ऐसा न हो कि आप अपने आपसे भी दूर हो जाएं। किसी अज्ञात आशंका के चलते आज आप पूरे दिन दुविधा और परेशानी में रहेंगे। यह समस्या किसी लेन-देन से जुड़ी हुई भी हो सकती है। अगर आप व्यापार में प्रतिस्पर्धा करते हैं तो विरोधियों और शत्रुओं की रणनीति भी कहीं पर उजागर होगी।


Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:51 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh