आज का राशिफल : 25 मई, 2012

मेष ( Aries): जो भी काम आप करेंगे जल्दी बन जाएगा, इसलिए फालतू कार्यों में समय बर्बाद न करें। खर्च में कमी करना बहुत जरूरी है। प्रॉपर्टी के मामले में सौदेबाजी करने से पहले सारे तकनीकी पहलुओं पर अच्छी तरह से गौर कर लें। ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है। अपनी समस्या दोस्त को जरूर बताएं।

वृष (Taurus): शादीशुदा जीवन काफी आनंददायक गुजरेगा। बिजनस में बढती प्रोग्रेस से काफी खुशी होगी। स्टूडेंटस को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। किसी अच्छे रिजल्ट से भी खुशी मिलेगी। अपने प्रेमी के साथ आस-पास की यात्रा का प्लान बनाएं। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। दिमाग भी रिलैक्स होगा।

मिथुन (Gemini): दिन मिला जुला असर देगा। आप किसी भी मामले में फैसला जल्दबाजी में न करें। पर्सनल मामलों को प्रफेशनल मामलों के बीच में लाने से नुकसान हो सकता है। प्रेमी के साथ कोई कहासुनी हुई है, तो उसे बातीचत से सुलझाया जा सकता है। इमोशनल होने की जरूरत नहीं है। काम के बाद डेट पर जाने से टेंशन से छुटकारा मिल सकता है।

कर्क (Cancer): दिन थोडा स्लो है, इसलिए धीरे धीरे आगे बढ़ें। बेशक आप किसी बात को लेकर परेशान हो, लेकिन घर वालों की राय को अनसुना न करें। ई-मेल या एस एम एस के जरिए मिली हर जानकारी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें। अगर मदद के लिए हाथ आगे बढाएं, तो पीछे न हटें। शाम का समय लव अफेयर को सुलझाने के लिए बिल्कुल ठीक है।

सिंह (Leo): दिन अच्छा है। कुछ अनुभवी लोगों से कॉन्टेक्ट बनेंगे, जो आपके नए प्रॉजेक्टस में काफी सपोर्ट करेंगे। जिन यंगस्टर्स ने अभी अपने कैरियर की शुरूआत की है, उन्हें आज अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ऑफिस में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपने प्रेमी के साथ वक्त न गुजार पाने का मलाल है, तो फोन कॉल से भी बात बन सकती है।

कन्या (Virgo): ऑफिस में अपने आडियाज और दूसरों की शक्ति के बल पर ही चलना फायदेमंद साबित होगा। अपने साथियों के बीच लोकप्रियता ओर प्रभाव बढ़ेगा। किसी सीनियर व्यक्ति से दोस्ती होगी और उनके अनुभवों का लाभ भी आपको होगा। किसी सलाहकार की सलाह मानने से पहले मामले की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें।

तुला (Libra): बेकार की चिंताओं से अपना दिन खराब न करें। रूटीन के काम आसानी से निपट जाएंगे। हफ्ते की शुरूआत को लेकर आप काफी पॉजिटिव महसूस करेंगे। लेकिन हो सकता है कि अपनी क्षमताओं पर थोड़ी देर के लिए विश्वास डगमगा जाए। इसके लिए अपने सभी मौजूदा प्रॉजेक्टस पर नए सिरे से रिसर्च करेंगे, तो टेंशन दूर हो जाएगी।

वृश्चिक (Scorpio): दिन मिला जुला असर लेकर शुरू हो रहा है। काम के टाइम में फोन कर घर के मामलों और समस्याओं को डिस्कस न ही करें, तो अच्छा रहेगा। ऑफिस या बिजनेस के क्षेत्र में आजकल आप जिस दौर से गुजर रहें हैं, उसके लिए आपको पॉजिटिव और फ्रैश नजरिए की जरूरत है। अपने प्रेमी के साथ कोई नया प्लान बनाने से मानसिक शांति मिलेगी।

धनु(Sagittarius): नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ सकता है, लेकिन उससे पहले सभी डॉक्यूमेंटस अच्छी तरह से चेक कर लें। थोड़ा सा एक्स्ट्रा काम करने से कोई दिलचस्प डील आपकी झोली में आ सकती है। स्टूडेंटस के लिए सलाह है कि अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पढ़ाई में लगाएं। प्रेमी आपसे उम्मीदें लगाये बैठा है, इसलिए अपनी और से कोई कमी न छोड़ें।

मकर(Capricorn): आप काम के भार कुछ ज्यादा महसूस करेंगे। अपने जूनियर्स से काम निकालने के लिए तरकीब लड़ानी होगी। प्यार से ही दूसरों से काम निकाला जा सकता है। घर में हल्का-फुल्का माहौल बनाकर रखें, सब खुशी-खुशी काम में सहयोग करेंगे। घर की मुसीबतें अपने आप हल हो जाएंगी। प्रेमी का बिगड़ा मूड सुधारने के लिए तोहफा काफी है।

कुंभ(Aquarius): आज आपका आधा दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की मदद करने से सुकून मिलेगा। ऑफिस में कुछ बदलाव हो सकते हैं इस कारण साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने व्यावहार से माहौल को हल्का करने में कामयाब होंगे। अपने प्रेमी की हेल्थ के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मीन(Pisces): किसी नई डील से अचानक फायदा हो सकता है। घर में किसी बच्चे या रिश्तेदार की खराब तबीयात के कारण टेंशन हो सकती है। ड्राविंग या किसी महत्वपूर्ण काम को करते समय टेंशन को हावी न होने दें। दोस्तों की किसी सोशल स्कीम का हिस्सा न बनें, तो अच्छा है। आपकी कोई हॉबी आपको फायदा करवा सकती है

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:43 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh