साप्ताहिक राशिफल : 27 मई से 02 जून, 2012
ज्योतिष, ताजा खबरें, साप्ताहिक राशिफल 7:06 am

वृष(Taurus): कामकाज को जमाने मे जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा इसलिए अगर ऑफिस में ज्यादा मेहनत करना पड़े या टाइम देना पड़े तो घरवालों की ओर से परेशान होने की जरूरत नहीं। बस अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते चलें। प्रमोशन या सैलरी में बढ़ोतरी की चर्चा हो सकती है। घर के छोटे सदस्यों को समय देना बहुत जरूरी हो जाएगा।
मिथुन(Gemini): सामाजिक और ख्याति देने वाले कामों में रूचि बढ़ेगी। इधर-उधर की बातों की बजाए अपनी हॉबी को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे। उसके जरिए थोड़ा-बहुत पैसा भी कमाने के चांस हैं। पैसे की समया आएगी लेकिन सूझबूझ से वह शाम तक टल भी जाएगी। कोई दोस्त अगर उधार मांगे तो उसे अपनी स्थिति साफ तौर पर बता दें। किसी को अंधेरे में रखना ठीक नहीं।
कर्क(Cancer): इस हफ्ते आप अपने जीवनशैली से आश्वस्त रहेंगे। घर में सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दिल और दिमाग के संतुलन से कामकाज निबटाने में सफलता मिलेगी। बिजनस में टैक्स देना है तो अकाउंटस की फाइलों को तैयार रखें। कभी भी जरूरत पड़ सकती है। अपने स्टाफ पर नजर रखें। अपने अच्छे बिहेवियर से उनका दिल जीतने में कामयाब होंगे।
सिंह(Leo): इस हफ्ते आपको अपने आइडियाज को अमल में लाने का मौका मिलेगा। पॉलिटिक्स के कनेक्शन बढ़ाने में रूचि बढ़ेगी। किसी खास शख्स के कारण मंगल या बुधवार की शाम के समय थोड़ी जेब ढीली हो सकती है लेकिन हर बार पैसे का फायदा-नुकसान देखने की बजाए रिश्तों की मजबूती को देखना ज्यादा फायदेमंद होता है। स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो जाएंगे।
कन्या(Virgo): इस हफ्ते ऑफिस में आपको बहुत काम करना होगा। भाग-दौड़ करने के बाद उसका फायदा जरूर मिलेगा। अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखें और यह याद रखें कि कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती। बस दिल में लगन होनी चाहिए। आपके प्रेमी का मूड आज काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी आपकी जरूरतों को अच्छी तरह से समझेगा।
तुला(Libra): इस हफ्ते घर और बाहर के रोजमर्रा के काम निपटाने में दिन का अधिकांश हिस्सा निकल जाएगा। लेकिन एक बार आप अपने कामों को एक के बाद एक निपटाने लगेंगे तो अन्त में काफी संतुष्टि मिलेगी। याद रखिए संतुष्टि पाना सबसे बड़ी उपलब्धि है। कानूनी कागजातों पर दस्तखत करने से पहले सावधानी के तौर पर उन्हें पढ़ लेना जरूरी होगा।
वृश्चिक(Scorpio): काफी पुराने समय से चले आ रहे कानूनी झगड़े इस हफ्ते खत्म होंगे। अच्छे लोग आपको प्रेरणा देंगे जिससे आपको खुशी का अहसास होगा। ऑफिस में कलीग्स आपके टीमवर्क के जज्बे को अच्छी तरह समझेंगे और आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। प्यार के मामले में जल्दबाजी से बात बिगड़ सकती है इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़ें। शाम को लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
धनु(Sagittarius): इस हफ्ते आप पूरे उत्साह से जो भी काम करेंगे उसमें निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी। बुधवार की दोपहर बाद सभी काम बनते नजर आएंगे। काफी समय से रूका हुआ पैसा मिल सकता है। बिजनस के मामले में कोई नई डील करने से पहले जांच-पड़ताल करना जरूरी है। जल्दबाजी में कोई फैसला लेना फायदेमंद नहीं होगा। शाम को किसी पार्टी में जाएंगे।
मकर(Capricorn): रविवार की सुबह से ही आपको किसी शुभ समाचार का इंतजार रहेगा। अपनी डाक पर नजर रखें या ईमेल चेक करते रहें। आसपास की यात्रा करनी पड़ सकती है। नए पुराने लोगों से मेलजोल बढ़ाना आपके लिए फायदेमंद होगा। क्या पता बिजनस के साथ-साथ प्यार की डील भी फिक्स हो जाए। हंसमुख लोगों से मुलाकात होगी। घरवालों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में कामयाब होंगे।
कुंभ(Aquarius ): इस हफ्ते रविवार का दिन कुछ सुस्त और धीमी गति से शुरू होगा। सुबह आप जिन बातों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, दोपहर में वही बातें आपको खुशी देंगी। सोमवार से ऑफिस में अपनी जगह बनाने के लिए सूझबूझ से काम लेना होगा। गुरुवार तक बुद्धि से जुड़े कामों के नतीजे शाम तक मिलने लगेंगे। किसी नई डील को फाइनल करने का काम कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। हफ्ते के अन्त में सेहत का ध्यान रखें।
मीन(Pisces): इस हफ्ते आप में से कुछ लोगों का दिल आध्यात्म और मेडिटेशन में लगेगा। सोम, बुधवार के बीच किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्लान बन सकता है। किसी बौद्धिक काम में आपको कामयाबी मिलेगी। शुक्रवार तक कोई नई डील आपकी शर्तों पर फाइनल हो सकती है। इनकम के पर्मानेंट सोर्स भी बनने के चांस हैं। शनिवार को पूजा-पाठ में दिल लगेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
