नई दिल्ली : अब तीस पैसे में हो सकेगी एसटीडी कॉल


नई दिल्ली, आँखों देखी संवाददाता : देश के मोबाईल धारको के लिए बड़ी खुसखबरी की खबर है कियोकी अब पुरे देश में कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर आधा पैसा प्रति सेकेंड की दर से कॉल कर सकेंगे। यानी आपको एक मिनट बात करने पर 30 पैसे देने होंगे। एमटीएस ब्रांड के तहत टेलीकॉम सेवा देने वाली सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज [एसएसटीएल] अपने मोबाइल ग्राहकों को किफायती कॉल की यह सुविधा देगी। एसएसटीएल ने सोमवार को अपनी इस नई पेशकश का एलान किया। कंपनी ने इसे देश में सबसे सस्ती एसटीडी दर होने का दावा किया है। कंपनी अपने नेटवर्क पर आधा पैसा प्रति सेकेंड की सुविधा पहले ही दे रही थी।

एसएसटीएल रूस की सिस्टेमा और भारत के श्याम समूह का संयुक्त उद्यम है। यह कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा इंडिकॉम की तरह सीडीएमए सेवाएं देती है। यानी इस कंपनी की पेशकश का लाभ उठाने के लिए आपके पास सीडीएमए हैंडसेट होना जरूरी है।

कंपनी ने कहा कि देश में पहली बार ग्राहकों को सभी लोकल और एसटीडी आउंटगोइंग कॉलों पर जीवनभर के लिए किसी भी नेटवर्क पर आधा पैसा प्रति सेकेंड की दर लगेगी। इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए एमटीएस के मौजूदा ग्राहकों को 191 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, नए ग्राहक 203 रुपये देकर यह सुविधा ले सकेंगे। दोनों तरह के ग्राहकों को 50 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। एमटीएस इंडिया के मुख्य मार्केटिंग व बिक्री अधिकारी लियोनिड मुसातोव ने कहा कि ताजा पेशकश से कंपनी के वर्तमान और नए ग्राहक अपने प्रियजनों के संपर्क में रह सकेंगे। एमटीएस के देश भर में 1.1 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं, जबकि मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा के ग्राहकों की संख्या 7 लाख है

Posted by गजेन्द्र सिंह at 12:30 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh