पट्रोल के मूल्य मे फिर से बढ़ोतरी संभव
राजनीति, विशेष 9:06 am

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ईधन विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन [आइओसी] ने कहा है कि अगले महीने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की जा सकती है। वजह यह कि 15 मई को पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये की वृद्धि के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों की भरपाई नहीं हो पा रही है।
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में होने वाली वृद्धि चार रुपये तक जा सकती है।
कंपनी के अध्यक्ष आरएस बुटोला ने सोमवार को यहा निदेशक मंडल की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कंपनी को लागत से कम दाम पर पेट्रोलियम पदार्थो की बिक्री से दैनिक 261 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। बकौल बुटोला-'पेट्रोल मूल्यों पर जल्द ही कंपनी निर्णय लेगी, कंपनी को अब भी पेट्रोल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की भरपाई नहीं हो पा रही है।'
उन्होंने बताया कि कंपनी को पेट्रोल पर 4.58 रुपये, डीजल पर 14.66 रुपये और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल पर 28.27 रुपये प्रति लीटर की कम वसूली हो रही है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर कंपनी 330 रुपये का नुकसान उठा रही है।
बुटोला के मुताबिक मई में समाप्त चालू पखवाड़े में हालाकि कम वसूली के आकड़ों में कुछ फेरबदल हो सकता है। लेकिन कंपनी की उधारी अब तक के सर्वोच्च स्तर 67,880 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जिसपर उसे 1500 करोड़ रुपये का ब्याज चुकाना पड़ रहा है।
बुटोला ने कहा कि कंपनी में रोजाना आधार पर स्थिति की समीक्षा होती है। काफी मुश्किल स्थिति होने पर ही दाम बढ़ाने का निर्णय लिया जाता है।
