नई दिल्ली: सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित

नई दिल्ली, आँखों देखी संवाददाता : सीबीएसई ने दिल्ली जोन के दसवीं के नतीजों का एलान मंगलवार शाम सात बजे कर दिया।

गत वर्ष की अपेक्षा इस बार तीन दिन की देरी से बोर्ड ने नतीजों का एलान किया है, लेकिन एक साथ सभी जोन के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों की संख्या करीब 10 लाख थी, जिसमें सात लाख छात्रों ने स्कूल की परीक्षा दी थी।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंचकुला, अजमेर और इलाहाबाद जोन के दसवीं के नतीजे एक जून को शाम चार बजे घोषित किए जाएंगे। भुवनेश्वर और गुवाहाटी जोन के नतीजों की घोषणा चार जून को सुबह दस बजे की जाएगी। पटना जोन के रिजल्ट की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी, जिसकी जानकारी पहले दे दी जाएगी। बोर्ड ने चेन्नई जोन के नतीजे सोमवार को ही जारी कर दिए थे।

सीबीएसई ने दसवीं के बच्चों की सहूलियत के लिए रिजल्ट को ऑनलाइन कर दिया है। रिजल्ट वेबसाइट के साथ ईमेल, आइवीआरएस और फोन के जरिये जाना जा सकता है। काउंसलरों की सलाह है कि रिजल्ट के वक्त अभिभावक बेहतर परिणाम नहीं आने पर बच्चों में नकारात्मक सोच न आने दें।

परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करे


Posted by गजेन्द्र सिंह at 8:29 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh