नई दिल्ली: सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित
शिक्षा 8:29 pm

गत वर्ष की अपेक्षा इस बार तीन दिन की देरी से बोर्ड ने नतीजों का एलान किया है, लेकिन एक साथ सभी जोन के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों की संख्या करीब 10 लाख थी, जिसमें सात लाख छात्रों ने स्कूल की परीक्षा दी थी।
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंचकुला, अजमेर और इलाहाबाद जोन के दसवीं के नतीजे एक जून को शाम चार बजे घोषित किए जाएंगे। भुवनेश्वर और गुवाहाटी जोन के नतीजों की घोषणा चार जून को सुबह दस बजे की जाएगी। पटना जोन के रिजल्ट की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी, जिसकी जानकारी पहले दे दी जाएगी। बोर्ड ने चेन्नई जोन के नतीजे सोमवार को ही जारी कर दिए थे।
सीबीएसई ने दसवीं के बच्चों की सहूलियत के लिए रिजल्ट को ऑनलाइन कर दिया है। रिजल्ट वेबसाइट के साथ ईमेल, आइवीआरएस और फोन के जरिये जाना जा सकता है। काउंसलरों की सलाह है कि रिजल्ट के वक्त अभिभावक बेहतर परिणाम नहीं आने पर बच्चों में नकारात्मक सोच न आने दें।
परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
