नालंदा: लूटा गया चूड़ी लदा ट्रक बरामद

इसलामपुर नालंदा, आँखों देखी संवाददाता : इसलामपुर पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के बेले गांव में छापा मारकर सड़क लुटेरों द्वारा दो दिन पूर्व लूटी गयी चूड़ी लदे एक ट्रक को बरामद किया है।

इस संबंध में बताया गया कि जे एच 2 एल -1693 नम्बर की ट्रक फिरोजाबाद से चूड़ी लेकर गया एवं नवादा के लिए चला था। बीते 29 मई को गया के व्यवसायियों के यहां चूड़ी उतारते हुए उसी रात नवादा के व्यवसायी राजकुमार प्रसाद, मुकेश, मुन्ना एवं एबी बैंग्लस के यहां माल देने के लिए प्रस्थान किया था।

इस दौरान वजीरगंज थाना के जमुआवां के पास सड़क लुटेरों ने चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया था। अपराधियों ने चूड़ी बेचने के लिए कई जगहों का भी चक्कर लगाया था। जिसमें असफल रहा था। अंतत: पुलिस ने चूड़ी लदे ट्रक को बरामद कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व एएसपी सौरभ शाह ने किया। टीम में प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत, कमलजीत एवं कपिलदेव पासवान शामिल थे।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 8:21 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh