नालंदा: लूटा गया चूड़ी लदा ट्रक बरामद
8:21 pm

इस संबंध में बताया गया कि जे एच 2 एल -1693 नम्बर की ट्रक फिरोजाबाद से चूड़ी लेकर गया एवं नवादा के लिए चला था। बीते 29 मई को गया के व्यवसायियों के यहां चूड़ी उतारते हुए उसी रात नवादा के व्यवसायी राजकुमार प्रसाद, मुकेश, मुन्ना एवं एबी बैंग्लस के यहां माल देने के लिए प्रस्थान किया था।
इस दौरान वजीरगंज थाना के जमुआवां के पास सड़क लुटेरों ने चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया था। अपराधियों ने चूड़ी बेचने के लिए कई जगहों का भी चक्कर लगाया था। जिसमें असफल रहा था। अंतत: पुलिस ने चूड़ी लदे ट्रक को बरामद कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व एएसपी सौरभ शाह ने किया। टीम में प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत, कमलजीत एवं कपिलदेव पासवान शामिल थे।
