दुल्हन से लेकर वधू पक्ष का हर एक आदमी निकला फर्जी.
रोचक खबर 8:58 am

दुल्हन कचरा बीनने वाली लड़की तो वधू पक्ष के सभी लोग निकले भाड़े के. इस धोखाधड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब वरमाला डालते समय दूल्हे राकेश को दुल्हन बदली सी नजर आई. बारात दौसा के द्वारापुरा गांव की थी और शहर के शैलजा मैरिज गार्डन में पहुंची थी. आखिर दूल्हे और बारात को बैरंग लौटना पड़ा.
वर पक्ष से यह ठगी तीन लाख रुपए लेकर शादी कराने वाले डीडवाना निवासी बिचौलिए ने की. बिचौलिए और वर पक्ष के बीच करीब एक माह पहले शादी की बात हुई थी. बिचौलिए ने वधू पक्ष को इंदौर निवासी बताते हुए वर पक्ष को दूल्हन की फोटो दिखाई थी. 28 मई को शादी की तिथि तय हुई और 26 मई को लगन टीके कार्यक्रम भी ठीक तरह से हो गया.
अब खुलासा हुआ है कि इस कार्यक्रम में पहुंचे वधू पक्ष के लोग भी भाड़े पर लाए गए थे. शादी के दिन वरमाला रस्म के दौरान फोटो में दिखाई लड़की की शक्ल दुल्हन से नहीं मिलने पर दूल्हे के परिजन बिफर पड़े और उन्होंने सम्पूर्ण वधूपक्ष को घेर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर बिचौलिए ने सारा राज उगल दिया.
मैरिज होम के संचालक सुनील त्रिवेदी ने बताया कि वरपक्ष ने ही मैरिज होम बुक किया था और खान-पान की व्यवस्था भी उनकी ही थी. वरमाला के दौरान जिस लड़की को दुल्हन बनाकर खड़ा किया गया था, वह इंदौर की न होकर दौसा के लालसोट के पास के एक गांव की निकली. उसने बताया कि उसे इस ड्रामे के लिए 10 हजार रुपए प्रतिदिन देना तय हुआ था. उसे तीन दिन तक दुल्हन बनने का नाटक करना था. जानकारी मिलने के बाद कोलवा पुलिस मौके पर पहुंची.
एएसआई शिंभूदयाल सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत नहीं की है, लेकिन जानकारी मिली है कि जिस लड़की की फोटो दिखाकर शादी तय हुई थी उस लड़की के दुल्हन नहीं होने के कारण बारात बैरंग लौट गई. गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पूर्व दौसा जिले में ही बिचौलिए की ठगी का शिकार दो दूल्हे हो चुके हैं।
