नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार के घर चोरी


नई दिल्ली , आँखों देखी संवाददाता : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार हरीश खरे के सिविल लाइंस स्थित घर में चोरी हो गई है। चोर घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और उनकी फोर्ड फिएस्टा कार चुरा ले गए। घटना मंगलवार रात की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पूरे जिले की पुलिस छानबीन में जुटी है। अपराध शाखा को भी चोरों का पता लगाने के लिए कहा गया है।

हरीश खरे सिविल लाइंस इलाके के शामनाथ मार्ग स्थित आवासीय परिसर में मकान नंबर 32/5 में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को वह और उनके परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे। उसके बाद रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। बुधवार सुबह जब हरीश टहलने के लिए बाहर निकले तो परिसर से कार गायब पाई। उन्होंने निजी गार्ड से पूछताछ की तो वह भी कुछ नहीं बता पाया। जब वह गेस्ट रूम में गए तो वहां से उनका लैपटॉप व मोबाइल भी गायब था।

उन्होंने तुरंत सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी। उत्तारी जिले की डीसीपी आईबी रानी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में वारदात में दो बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश में जुटी हैं।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 7:23 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh