भाजपा ने की गूगल स्ट्रीट प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग
7:36 pm

बेंगलूर। भाजपा ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर में लागू होने वाली गूगल स्ट्रीट प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे बेंगलूर पर आतंकी हमले की आशंका और बढ़ जाएगी। पुलिस ने कानूनी अड़चनों के कारण पहले से ही इस योजना को रोक रखा है।
शहर के भाजपा नेता विजय कुमार ने प्रदेश के गृह मंत्री अशोक से कहा कि चूंकि पुलिस ने पहले से ही इस योजना पर तब तक के लिए रोक लगा दी है जब तक कि इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिल जाए। ऐसे में इस योजना को अनुमति देना ठीक नहीं रहेगा।
गूगल ने यह योजना इसी वर्ष मई में शुरू की थी तथा इसके लिए भारत के पहले शहर के तौर पर बेंगलूर को चुना था। भाजपा का कहना है कि इस तरह से गूगल की साइट पर दी गई बेंगलूर की गलियों की एक-एक जानकारी का आतंकी दुरुपयोग कर सकते हैं। संयोग से बेंगलूर में रक्षा एवं शोध संस्थान के कई बड़े अधिकारी स्थाई तौर पर निवास करते हैं।
