उत्तराखंड : बारिश से १० लोगो की मौत
विशेष 7:09 pm
देहरादून, आँखों देखी संवाददाता : वर्षा के चलते भूस्खलन, पत्थर गिरने तथा डूबने की घटनाओं से उत्तराखंड में अब तक दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो चुकी है और लगातार हो रही वर्षा के चलते गढ़वाल मंडल स्थित चार धामों में से तीन के मार्ग गुरुवार को भी बंद रहे। इस कारण इन मार्गो पर हजारों की संख्या में यात्री और वाहन फंसे रहे।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के चलते अब तक दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील के बागी गांव में गत मंगलवार को तेज वर्षा के चलते जलकुर नदी में आए उफान में छह महिलाएं बह गई, जिनमें से दो की मौत हो गई थी और चार को घायल अवस्था में बचा लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि चमोली जिले के हेलंग के पास बुधवार को एक टेम्पो पर पत्थर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में सात अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई।
