गैस एजेंसी मैनेजर की गोली मारकर हत्या


मथुरा : जिले में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने गैस एजेंसी के मैनेजर को भीड़ भरे इलाके में गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कोसीकलां के गांव महराना निवासी राजवीर तंवर उर्फ राजू की कस्बा बरसाना तथा मथुरा में महोली रोड पर एलपीजी की एजेंसी है। राजू बुधवार को किसी काम से कृष्णानगर स्थित कृष्णा बिहार कॉलौनी आया था। बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर अचानक गोली बरसाना शुरू कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया। बुधवार करीब 3.30 भीड़ भरे इलाके में अचानक हुई वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवारों ने जाते-जाते राजवीर पर फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने घायल राजवीर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर प्रदेश के कृषि मंत्री के प्रतिनिधि चौधरी नरदेव और एमएलसी चौधरी लेखराज तुरंत आगरा के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना के पीछे कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 10:56 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh