नई दिल्ली : फिर हुआ डीजल और पेट्रोल महंगा


नई दिल्ली, आँखों देखी संवाददाता : सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी को गुरुवार को मंजूरी दे दी जिससे पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया। यह वृद्धि आज मध्य रात्रि से प्रभावी होगी।

एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल पर डीलर के कमीशन को 1,218 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,499 रुपये प्रति किलोलीटर करने को मंजूरी दी है। इससे पेट्रोल के खुदरा दाम 0.27 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। इसी तरह डीजल पर डीलर कमीशन को 757 रुपये से बढ़ाकर 912 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है। इसे खुदरा स्तर पर दाम 0.15 रुपये प्रति लीटर बढे़ंगे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 63.37 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63.64 रुपये लीटर हो जाएगा जबकि डीजल का दाम 41.12 रुपये से बढ़कर 41.27 रुपये प्रति लीटर होगा।

अधिकारी ने कहा कि डीलर कमीशन में वृद्धि पेट्रोलियम मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सुझावों से कम है। विशेषज्ञ समिति ने पेट्रोल पर 39 पैसे और डीजल पर 17 पैसे कमीशन बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:54 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh