नई दिल्ली : फिर हुआ डीजल और पेट्रोल महंगा
रोचक खबर 6:54 pm

नई दिल्ली, आँखों देखी संवाददाता : सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी को गुरुवार को मंजूरी दे दी जिससे पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया। यह वृद्धि आज मध्य रात्रि से प्रभावी होगी।
एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल पर डीलर के कमीशन को 1,218 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 1,499 रुपये प्रति किलोलीटर करने को मंजूरी दी है। इससे पेट्रोल के खुदरा दाम 0.27 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। इसी तरह डीजल पर डीलर कमीशन को 757 रुपये से बढ़ाकर 912 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है। इसे खुदरा स्तर पर दाम 0.15 रुपये प्रति लीटर बढे़ंगे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 63.37 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63.64 रुपये लीटर हो जाएगा जबकि डीजल का दाम 41.12 रुपये से बढ़कर 41.27 रुपये प्रति लीटर होगा।
अधिकारी ने कहा कि डीलर कमीशन में वृद्धि पेट्रोलियम मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सुझावों से कम है। विशेषज्ञ समिति ने पेट्रोल पर 39 पैसे और डीजल पर 17 पैसे कमीशन बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी।
