आगरा : भैंस चोर की पब्लिक ने की जमकर धुनाई
5:54 pm

आगरा, आँखों देखी संवाददाता : भैंस चोरी के एक मामले में पब्लिक ने चोर को पकड़ कर बीच सड़क पर थर्ड डिग्री यातनाएं दीं। बुरी तरह से पीटा और रस्सी से बांधकर टेम्पो में डाल दिया। सामने से पुलिस को आता देख टेम्पो वाला उसे थाने के सामने डालकर भाग गया। थाने के गेट पर पड़े युवक में हरकत होते न देख पुलिस के होश उड़ गए।
घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी की है। मंगलवार शाम एक युवक भैंस को लेकर आ रहा था। तभी वहां पहुंचे कुछ लोगों ने उसे चोर बताया, जिसके बाद भीड़ ने उसे दबोच लिया। भैंस के बारे में पूछे जाने पर युवक कोई जानकारी नहीं दे सका। जिस पर भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया। लगभग आधा घंटे तक बुरी तरह पीटे जाने के वह बेसुध हो गया। इसके बाद भीड़ ने उसे रस्सी से बांधकर लोडिंग टेम्पो में डाल दिया। घटना की सूचना पर कोबरा मोबाइल के जवान पहुंचे, जिन्हें देख टेम्पो चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। इसके बाद घायल युवक को थाने के सामने फेंक टेम्पो में आए लोग भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थाने के गेट पर युवक लगभग 20 मिनट तक लाश की तरह पड़ा रहा। इसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेजा। एसओ एके सिंह का कहना है कि युवक सलीम पुत्र हनीफ निवासी कालिंदी विहार है। उसका कहना है कि भैंस घूमती मिली थी, जिसे ले जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
