नई दिल्ली : आचार्य बालकृष्‍ण के पास दो-दो जन्‍म प्रमाणपत्र


नई दिल्‍ली. सरकार के खिलाफ 'जंग' का खुला ऐलान करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव नई मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण के पास दो-दो जन्‍म प्रमाणपत्र होने की खबर है। ' फर्जी पासपोर्ट' के मामले में सीबीआई के राडार पर आए बालकृष्‍ण के पास एक जन्‍म प्रमाणपत्र उत्‍तराखंड में हरिद्वार से बना है तो दूसरा नेपाल का है।

एक न्‍यूज चैनल ने बालकृष्‍ण के ये दोनों प्रमाणपत्र होने का दावा किया है। चैनल के मुताबिक दोनों प्रमाणपत्रों में कई अंतर है जिससे रामदेव के करीबी की राष्‍ट्रीयता को लेकर संदेह गहराने लगे हैं। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है कि बालकृष्‍ण के पास 'फर्जी दस्‍तावेजों' से तैयार भारतीय पासपोर्ट हैं।

पहला सर्टिफिकेट 1997 में हरिद्वार नगर पालिका द्वारा जारी किया गया है जिसमें बालकृष्‍ण के माता-पिता को भारतीय बताया गया है। दूसरा प्रमाणपत्र नेपाल में 2006 में जारी किया गया जिसमें रामदेव के सहयोगी के माता-पिता को नेपाली मूल का बताया गया है। हालांकि बालकृष्‍ण स्‍वीकार कर चुके हैं कि उनके माता-पिता नेपाल मूल के थे लेकिन उनका जन्‍म भारत में हुआ है। आचार्य ने दावा किया है कि उन्होंने अपना पासपोर्ट पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बनवाया है।

एलआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक बालकृष्‍ण का संबंध नेपाल से है। 2005 में उनके गुरू शंकरदेव ने राष्‍ट्रीयता बदलकर भारतीय करने का हलफनामा दिया था।

चैनल के दावे के मुताबिक बालकृष्‍ण के जन्‍म से जुड़े इन दोनों प्रमाणपत्रों में उनके माता-पिता को हरिद्वार स्थित कनखल दादूबाग का स्‍थायी निवासी बताया गया है। इससे बालकृष्‍ण की राष्‍ट्रीयता को लेकर उठे विवाद में नया मोड़ आ गया है। इससे यह भी सवाल उठते हैं कि क्‍या बालकृष्‍ण के जन्‍म प्रमाणपत्र को जानबूझकर बदल दिया गया जब वो रामदेव के करीबी बने। एलआईयू की रिपोर्ट में भी बदलाव हुए हैं जो पासपोर्ट जारी करने के लिए अहम दस्‍तावेज होता है।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:01 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh