2-3 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा


अहमदाबाद, आँखों देखी न्यूज़ : गुजरात के अहमदाबाद में आगामी 3 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी। रथयात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से भव्य तैयारियां चल रही हैं, जो अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। रविवार को नगर देवता श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा अहमदाबाद के 18 किमी के मार्ग में इन स्थलों से होकर गुजरेगी -

सुबह 7 बजे - निज मंदिर से रथयात्रा पा्ररंभ
9 बजे - म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
9.45 - रायपुर चकला
10.30- खाडिया चार रस्ता
11-15- कालुपुर सर्कल
12-00 - सरसपुर
दोपहर 1.30 बजे सरसपुर से वापस निज मंदिर की ओर प्रस्थान-
2.00 - कालुपुर सर्कल
2.30 - प्रेम दरवाजा
3.15- दिल्ही चकला
3.45- शाहपुर दरवाजा
4.30 - आर.सी. हाईस्कूल
शाम 5 बजे - घी कांटा
5.45 - पानकोर नाका
6-30- माणिक चौक
रात्रि 8.30 बजे निज मंदिर की ओर प्रस्थान

आणंद। गुजरात के आणंद शहर में आगामी 2 व 3 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यहां से होकर गुजरेगी-

विद्यानगर स्थित इस्कोन मंदिर द्वारा
2 जुलाई को यह रथयात्रा शुरू होगी जो गामडी वड, बडीयाकाका, नगरपालिका, पुराना बस स्टैंड, लक्ष्मी चार रास्ता, ग्रीड चौकड़ी, टाउन हॉल, विद्यानगर रोड, भाई काका स्टैचू से होते हुए इस्कोन मंदिर पहुंचेगी।

रणछोड़ राय मंदिर ट्रस्ट द्वारा3 जुलाई को दूसरी रथ यात्रा आणंद के रणछोड़ राय मंदिर ट्रस्ट द्वारा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जो बैठक मंदिर, आइस फैक्ट्री, लक्ष्मी टॉकीज, मेफेर रोड, गोपाल चार रास्ता, डी.एन. हाईस्कूल, नवा रामजी मंदिर, गामडी वड, अशोक स्तंभ टॉवर बाजार, अंबाजी मंदिर से होते हुए वापस रणछोडराय मंदिर पहुंचेगी।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:06 pm.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh