एसएमएस के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूलने पर 10 मोबाइल कंपनियों को नोटिस
ताजा खबरें, व्यापार 11:14 am

खंडपीठ ने इस संबंध में एक वकील की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए ये नोटिस जारी किए.
याचिका में इस अवधि में भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूलने के लिए दूरसंचार कंपनियों तथा दूरसंचार नियामक ट्राई को निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है.
याचिकाकर्ता अरूणचलम ने इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2011 व एक जनवरी 2012 जैसे विशेष अवसरों तथा महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान एसएमस शुल्क में अचानक वृद्धि पर अंतरिम स्थगन का आग्रह भी किया है.
खंडपीठ ने ट्राई के चेयरपर्सन के साथ- साथ भारती एयरटेल,एयरसेल,वोडाफोन,रिलायंस,आइडिया सेल्यूलर,यूनिटेक,टाटा दोकोमो,एमटीएस मोबाइल, बीएसएनएल मोबाइल तथा वीडियोकॉन के क्षेत्रीय प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए.
मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2012 को होगी