म्यांमार में बम विस्फोट से 15 लोगो की मौत, 60 घायल
ताजा खबरें, दुनिया 10:56 am

यंगून से करीब पांच किलोमीटर दूर मिंग्लारताउंगन्यूंग में तड़के करीब दो बजे के आसपास विस्फोट हुआ.
विस्फोट के बाद गोदाम आग की चपेट में आ गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 लोग घायल हुए.