इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में
ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 10:55 am

सरकार ने लोकसभा में जो लोकपाल बिल पास किया है उसमें टीम अन्ना के जनलोकपाल के प्रावधानों को नज़रअंदाज़ किया गया है.
अलग-अलग कारणों से मुंबई और दिल्ली में टीम अन्ना के अनशन में भीड़ नहीं जुटी. इसके बाद आगे का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
अब टीम अन्ना की कोशिश आने वाले यूपी चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने की होगी.
इन्हीं मुद्दों पर आगे की रणनीति बनाने के लिए दोपहर डेढ़ बजे प्रशांत भूषण के घर पर बैठक होगी.
उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे एक प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 27 दिसंबर से एमएमआरडीए मैदान पर अनशन पर बैठे थे और उनका तीन दिनों का अनशन 29 दिसंबर को समाप्त होना था लेकिन तबीयत बिगड़ने के चलते उन्होंने अपना अनशन 28 दिसंबर को समाप्त कर दिया.
इसके साथ ही टीम अन्ना की ओर से 30 दिसंबर से प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी 'जेल भरो' आंदोलन को भी वापस लेने की घोषणा की गई.
