आज का राशिफल : 29 दिसम्बर, 2011

मेष( Aries): फाइनैंस से जुडे़ फैसले आज ले लें। आगे के दो - तीन दिनों में आपके पास समय की कमी रहेगी। घर में किसी शुभ कार्य की बातचीत हो सकती है। दोपहर बाद किसी पुराने दोस्त से ई - मेल या एसएमएस के जरिए संपर्क हो सकता है। पुराना प्यार लौट सकता है। शाम के समय शॉपिंग के लिए घरवालों को बाहर ले जाने का प्लान बनेगा। ------------------------------------------------------------------ वृष( Taurus): जीवन साथी का पूरा सपोर्ट आपके साथ है , इसलिए अगर ऑफिस में ज्यादा मेहनत और टाइम देना पडे़ , तो घरवालों की ओर से परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस , अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते चलें। प्रमोशन या सैलरी में बढ़ोतरी की चर्चा हो सकती है। घर के छोटे सदस्यों को समय देना बहुत जरूरी हो जाएगा ------------------------------------------------------------------ मिथुन( Gemini): - क्रिएटिव कामों में रुचि बढे़गी। इधर - उधर की बातों की बजाय अपनी हॉबी को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे। उसके जरिए थोड़ा बहुत पैसा भी कमाने के चांस हैं। पैसे की समस्या आएगी लेकिन सूझबूझ से वह शाम तक टल भी जाएगी। कोई दोस्त अगर उधार मांगे , तो उसे अपनी स्थिति साफतौर पर बता दें। किसी को अंधेरे में रखना ठीक नहीं है। ------------------------------------------------------------------ कर्क( Cancer): - घर में सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दिल व दिमाग के संतुलन से सफलता मिलेगी। अकाउंट्स की फाइलों को तैयार रखें। कभी भी जरूरत पड़ सकती है। अपने स्टाफ पर नजर रखें। अपने अच्छे बिहेवियर से उनका दिल जीतने में कामयाब होंगे। ------------------------------------------------------------------ सिंह( Leo): अपने आइडियाज को अमल में लाने का मौका मिलेगा। पॉलिटिक्स में रुचि बढ़ेगी। किसी खास शख्स के कारण शाम के समय थोड़ी जेब ढीली हो सकती है लेकिन हर बार पैसे का फायदा नुकसान देखने की बजाय रिश्तों की मजबूरी को देखना अच्छा रहेगा। स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को ढूंढने में कामयाब हो जाएंगे ------------------------------------------------------------------ कन्या( Virgo): ऑफिस में आज आपको बहुत काम करना होगा। दौड़ - भाग करने के बाद उसका फायदा जरूर मिलेगा। अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखें और यह याद रखें कि कुछ कर दिखाने के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती। बस दिल में लगन होनी चाहिए। आपके प्रेमी का मूड आज काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी आपकी जरूरतों को अच्छी तरह से समझेगा। ------------------------------------------------------------------ तुला( Libra): घर के रोजमर्रा के काम निपटाने में दिन का अधिकांश हिस्सा निकल जाएगा लेकिन एक बार आप अपने कामों को एक के बाद एक निपटाने लगेंगे , तो अंत में काफी संतुष्टि मिलेगी। याद रखिए , संतुष्टि पाना सबसे बड़ी उपलब्धि है। कानूनी कागजातों पर दस्तखत करने से पहले सावधानी के तौर पर उन्हें पढ़ लेना जरूरी होगा ------------------------------------------------------------------ वृश्चिक( Scorpio): पुराने समय से चले आ रहे कानूनी झगडे़ खत्म होंगे। अच्छे लोग आपको प्रेरणा देंगे जिससे आपको खुशी मिलेगी। ऑफिस में कुलीग्स आपके टीमवर्क के जज्बे को अच्छी तरह समझेंगे और आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। प्यार के मामले में जल्दबाजी से बात बिगड़ सकती है इसलिए धीरे - धीरे आगे बढें। शाम को लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। ------------------------------------------------------------------ धनु( Sagittarius): आज आप पूरे उत्साह से जो भी काम करेंगे , उसमें निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी। दोपहर बाद सभी काम बनते नजर आएंगे। पुराने समय से रुका हुआ पैसा मिल सकता है। बिजनस के मामले में कोई नई डील करने से पहले जांच - पड़ताल करना जरूरी है। जल्दबाजी में कोई फैसला लेना फायदेमंद नहीं होगा। शाम को किसी पार्टी में जाएंगे। ------------------------------------------------------------------ मकर( Capricorn): किसी शुभ समाचार का इंतजार रहेगा। ई - मेल चेक करते रहें। आसपास की यात्रा करनी पड़ सकती है। नए लोगों से मेल - जोल बढ़ाना आपके लिए फायदेमंद होगा। हो सकता है कि बिजनस के साथ - साथ प्यार की डील भी फिक्स हो जाए। हंसमुख लोगों से मुलाकात होगी। घरवालों की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में कामयाब होंगे। ------------------------------------------------------------------ कुंभ( Aquarius): आज का दिन कुछ सुस्त और धीमी गति से शुरू होगा। सुबह आप जिन बातों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे , दोपहर में वही बातें आपको खुशी देंगी। ऑफिस में अपनी जगह बनाने के लिए सूझबूझ से काम लेना होगा। बुद्धि से जुडे़ कामों के नतीजे शाम तक मिलने लगेंगे। किसी नई डील को फाइनल करने का काम कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। सेहत का ध्यान रखें। ------------------------------------------------------------------ मीन( Pisces): आप में से कुछ लोगों का दिल अध्यात्म में लगेगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्लान बन सकता है। किसी बौद्धिक काम में आपको कामयाबी मिलेगी। कोई नई डील आपकी शर्तों पर फाइनल हो सकती है। इनकम का कोई पर्मानेंट सोर्स बनने के चांस भी हैं। पूजा - पाठ में दिल लगेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:43 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh