सेंसेक्स में 184 अंक और निफ्टी में 59 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा और सेंसेक्स 184 अंक गिरकर बंद हुआ निफ्टी में भी 59 अंकों की गिरावट रही.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.92 अंकों की गिरावट के साथ 15,543.93 पर और निफ्टी 59.55 अंकों की गिरावट के साथ 4,646.25 पर बंद हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.91 अंकों की गिरावट के साथ 15,658.94 पर खुला. सेंसेक्स ने 15,724.60 के ऊपरी और 15,515.44 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों जिंदल स्टील (1.70 फीसदी), एसबीआई (1.08 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (0.72 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.51 फीसदी), विप्रो (0.20 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.19 फीसदी) में तेजी रही.

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति सुजुकी (3.96 फीसदी), भेल (3.59 फीसदी), आरआईएल (3.47 फीसदी), टाटा पावर (3.38 फीसदी) और डीएलएफ (3.01 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.65 अंकों की गिरावट के साथ 4,681.15 पर खुला. निफ्टी ने 4,701.80 के ऊपरी और 4,639.05 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा. मिडकैप 18.19 अंकों की गिरावट के साथ 5,118.99 पर और स्मॉलकैप 41.56 अंकों की गिरावट के साथ 5,544.99 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों धातु (0.23 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.19 फीसदी) में तेजी रही. बीएसई में गिरावट में रहने वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (2.62 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.39 फीसदी), रियल्टी (1.66 फीसदी), बिजली (1.43 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.31 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1151 शेयरों में तेजी और 1528 में गिरावट का रुख रहा, जबकि 131 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

Posted by गजेन्द्र सिंह at 9:20 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh