सीरियाई सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच सघर्ष, 21 की मौत
ताजा खबरें, दुनिया 9:18 am

सीरिया की राजधानी दमिश्क के नजदीक एक चौक पर 10 हजार प्रदर्शनकारियों ने गुरूवार को रैली निकाली जबकि सीरियाई सुरक्षाबलों ने देशभर में 21 आम नागरिकों को मार डाला और शांति की निगरानी करने वाले अनवरत हिंसा वाले क्षेत्रों में फैल गये हैं .
मानवाधिकारों के लिये सीरियाई निगरानी संस्था ने बताया कि राजधानी के उत्तर में दोउमा के ग्रैंड मॉस के बाहर चौक पर करीब 30 हजार लोग इकट्ठा हो गये जिससे सुरक्षा बलों को पहले कब्जा किये गये स्थान से पीछे हटना पड़ा है .
इससे पहले जैसे ही अरब लीग के पर्यवेक्षक दोउमा शहर के हाल में पहुंचे सुरक्षा बलों ने मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं .
मानवाधिकार संस्था ने कहा कि इस गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये