अलविदा 2011 - जानी मानी हस्तियो ने कहा दुनिया को अलविदा !
2011, ताजा खबरें, राष्ट्रीय 2:14 pm

अपनी ओजस्वी वाणी से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के खजाने को समृद्धि के नये शिखर पर ले जाने वाले पंडित भीमसेन जोशी का 24 जनवरी को पुणे में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
खानसाहिब अब्दुल करीम खान के ‘कैराना घराने’ से संबद्ध पंडित जोशी को 1972 में पद्मश्री, 1975 में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1985 में पद्म भूषण और 1992 में मध्य प्रदेश सरकार के ‘तानसेन सम्मान’ से सम्मानित किया गया था. उन्हें 2008 में ‘भारत रत्न’ से विभूषित किया गया था.
दुनिया भर में अपना आध्यात्मिक प्रभाव फैलाने वाले श्री सत्य साईंबाबा ने 24 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में देह त्याग दी.
लंदन में नौ जून को, ‘भारत के पिकासो’ के नाम से चर्चित मकबूल फिदा हुसैन का एक अस्पताल में निधन हो गया. अपने चित्रों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले हुसैन अपने वतन से दूर स्वनिर्वासन में रह रहे थे. अपने अंतिम साक्षात्कार में उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन अपने देश में व्यतीत करने के लिए स्वदेश लौटने की इच्छा जतायी थी लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया.
ध्रुपद गायिकी के लिए विख्यात महान शास्त्रीय गायक उस्ताद रहीम फहीमुद्दीन खान डागर ने नयी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 28 जुलाई को अंतिम सांस ली.
अपनी बेजोड़ अदा के चलते पचास और साठ के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाले जाने माने और वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 14 अगस्त को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.
भारत के सफल क्रिकेट कप्तानों में से एक मंसूर अली खान पटौदी (70) का नयी दिल्ली में 22 सितंबर को सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया.
गजल गायिकी के सरताज जगजीत सिंह (70) का दस अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया जिन्होंने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘ये कागज की कश्ती’ और ‘झुकी झुकी सी नज़र’ जैसी गज़लों को अपनी जादुई आवाज़ में जन जन तक पहुंचाया.
रागदरबारी जैसी कालजयी रचना लिखने वाले प्रख्यात साहित्यकार एवं व्यंग्यकार श्रीलाल शुक्ल का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में 28 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
मुंबई में पांच नवंबर को जाने-माने गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. दादासाहब फाल्के पुरस्कार विजेता 86 वर्षीय हजारिका ने अपना अंतिम गीत फिल्म ‘गांधी टू हिटलर’ के लिए गाया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन’ के लिए अपनी आवाज दी.
गुवाहाटी में 29 नवम्बर को असमी साहित्यकार इंदिरा गोस्वामी का लंबी बीमारी के बाद 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने उल्फा को बातचीत की मेज पर लाने के लिए पहल की थी.
रुपहले परदे पर कई दशक तक प्रेम और रोमांस को नयी पहचान दिलाने वाले और अपनी चाल एवं मुस्कुराहट से सिनेप्रेमियों का दिल जीत लेने वाले सदाबहार अभिनेता देवानंद का तीन दिसंबर की रात दिल का दौरा पड़ने से लंदन में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे.
दो जनवरी को लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलि राम भगत का नयी दिल्ली स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया. वह पांच जनवरी, 1976 को पांचवीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए. उस समय देश में आपातकाल लागू था. वह इस पद पर एक साल रहे.
अमर चित्रकथा और टिंकल कॉमिक के संस्थापक संपादक और रचनाकार अनंत पाई उर्फ ‘अंकल पाई’ ने 25 जनवरी को मुंबई में अंतिम सांस ली. पाई ने भारतीय महाकाव्यों, पौराणिक और ऐतिहासिक कथाओं पर आधारित अमर चित्रकथा श्रृंखला की किताबों की शुरुआत की थी.
चार फरवरी को नयी दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह का निधन हो गया.
फिल्मों और टेलीविजन के जाने माने कलाकार नवीन निश्चल का मुंबई में 19 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 65 साल के थे.
बेइंतहा खूबसूरती और तमाम रंगीनियों तथा ऐशो आराम के साथ निजी जीवन जीने वाली हॉलीवुड स्टार एलिजाबेथ टेलर (79) की अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 23 मार्च को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई.
रंगमंच को परंपरा से हटकर नया आयाम देने वाले और समकालीन भारतीय रंगमंच का नया इतिहास रचने वाले जानेमाने रंगकर्मी बादल सरकार का लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में 13 मई को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे.
नयी दिल्ली में छह जुलाई को जाने माने फिल्म निर्माता मणि कौल (66) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्हें नए भारतीय सिनेमा के पुरोधाओं में से एक माना जाता है.
मुंबई में दो सितंबर को प्रसिद्ध पेंटर जहांगीर सबावाला का निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.
दुनियाभर में संगीत सुनने, कंप्यूटर का इस्तेमाल करने और फोन पर संपर्क साधने का अकेलेदम अंदाज़ बदलने वाले एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स (56) का न्यूयॉर्क में छह अक्टूबर को निधन हो गया.
मुंबई में 25 दिसंबर को प्रख्यात निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक सत्यदेव दूबे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 75 साल के थे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा का 26 दिसंबर को बेंगलूर में निधन हो गया.
