अन्ना हजारे सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 11:09 pm

सीने में गंभीर संक्रमण से पीड़ित गांधीवादी अन्ना हजारे को डाक्टरों की सलाह पर इलाज के लिये शनिवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सानचेती अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि हजारे (74) को चिकित्सा जांच के बाद रालेगण सिद्धि से यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया जो यह बताता है कि वह सीने के संक्रमण से पीड़ित हैं.
गांधावादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे 27 दिसंबर के अनशन के बाद से ही वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं .
इससे पहले अन्ना सीने की जकड़न से पीड़ित हैं और चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वह इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में भर्ती हो जाएं.
पुणे के संचेती अस्पताल के डा. संचेती ने 74 वर्षीय गांधीवादी की चिकित्सकीय जांच करने के बाद उन्हें महाराष्ट्र के पैतृक गांव से पुणे स्थानांतरित करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, ‘‘उनके सीने में काफी जकड़न है और उन्हें खांसी भी है. वह एक स्थिति में एक मिनट भी नहीं रह सकते. इसलिए मैंने सलाह दी है कि उन्हें पुणे में भर्ती करा दिया जाए.’’
डा. संचेती ने कहा कि हजारे का अस्पताल में सीने का एक्सरे और अन्य चिकित्सकीय जांचें करायी जाएंगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें न्यूमोनिया नहीं हो जाए.
हजारे मुम्बई में अपना तीन दिवसीय अनशन दूसरे दिन बुधवार को ही समाप्त करके गुरुवार को अपने पैतृक गांव लौट आये थे. हजारे के निजी चिकित्सक डा. दौलत पोते ने गुरुवार को कहा कि गांधीवादी वायरल संक्रमण के चलते अभी भी कमजोर हैं और उन्हें चार दिन तक पूरे आराम की सलाह दी गई.
अन्ना के स्वास्थ्य बिगड़ने के मद्देनजर टीम अन्ना कोर कमेटी की अगले सप्ताह पहले तय बैठक टाल दी गई है. आगे की रणनीति तय करने के लिए कोर कमेटी की सोमवार से दो दिन की बैठक होने वाली थी.
