विश्वभर में नव वर्ष का आगाज़ आतिशबाजी और खुशहाली के साथ
ताजा खबरें, राष्ट्रीय, विशेष 1:12 am

नये वर्ष के स्वागत में सिडनी का हार्बर पुल तितली के आकार की जबर्दस्त आतिशबाजी से नहा उठा जबकि मौज मस्ती करने निकले लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और आर्थिक उठा पटक एवं प्राकृतिक आपदाओं से भरे साल को विदाई दी.
करीब 15 लाख लोगों नावों में सवार होकर तटों पर ‘टाइम टू ड्रीम’ विषयवस्तु पर बनी आतिशबाजी का आनंद उठाया जो एक कठिन साल के बाद आगे बढ़ने की ओर संकेत करता है.
सिडनी के नये साल के कार्यक्र मों के निर्माता अनेउरिन ने कहा, ‘‘यह आने वाले साल में लोगों के सपने देखने का मौका है और आशा की लहर दिखाता है कि आने वाला साल बीते साल की अपेक्षा अच्छा होगा.’’
जश्न में हिस्सा लेने आये कई लोग नयी शुरूआत करने के लिये काफी इच्छुक दिखाई दिये.
चक्रवात में अपना सबकुछ गवां देने वाली सांद्रा कैमरन ने कहा, ‘‘मेरे पास इस साल पर्याप्त है. नया साल बेहतर होने जा रहा है.’’
विश्वभर के नेताओं ने अपने नये साल के संदेश में शांति और खुशहाली की कामना की. नये साल के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि वह अरब जगत में लोकतंत्र की तरफ कदम बढ़ाने में लगातार मदद करेंगे.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि आने वाला साल वर्ष 2011 की अपेक्षा ज्यादा कठिन होगा लेकिन यूरोप के रिण संकट से निपटने के दौरान देशों को नजदीक लायेगा.
रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन ने रूसी लोगों के सुख समृद्धि की कामना की.
दक्षिणी प्रशांत द्वीप राष्ट्र सामोआ में उत्सव का माहौल है जहां पर दुनिया में सबसे पहले नववर्ष का स्वागत किया गया.
न्यूजीलैंड में नववर्ष का उत्साह थोड़ा सा फीका रहा जहां बारिश और तूफान की वजह से आतिशबाजी का कार्यक्र म रद्द कर दिया गया.
