आज का राशिफल : 30 दिसम्बर, 2011
ज्योतिष, ताजा खबरें, राशिफल 6:49 am

-----------------------------------------------------------------
वृष( Taurus): अपनी सारी परेशानियों को आप सुलझा लेंगे। आपका मूड दिनभर पॉजिटिव बना रहेगा। मामला बिजनस का हो या फिर प्यार का , आपके ऑरिजनल आइडिया आपकी काफी मदद करेंगे। किसी नये प्रॉजेक्ट को लेकर आप काफी उत्साहित महसूस करेंगे। लेकिन ज्यादा उत्साह में कोई बहुत बड़ा कदम उठाने का फैसला न करें।
-----------------------------------------------------------------
मिथुन( Gemini): दिन काफी चुनौतीपूर्ण है। घर के बड़ों के साथ किसी मामले को लेकर कहासुनी से बचें। उनके अनुभवों को देखते हुए फैसला उन्हीं पर छोड़ दें। पार्टनरशिप में काम करने से पहले किसी अनुभवी बिजनसमैन की सलाह जरूर ले लें। दूसरों की आलोचना करने की बजाय अपने काम में ध्यान दें। शाम को अपने प्रेमी के साथ वक्त गुजारें।
-----------------------------------------------------------------
कर्क( Cancer): आज खूब मेहनत करने का दिन है। बहुत दिनों से लटका हुआ काम बन जाएगा और उससे होने वाला फायदे से खुशी का अहसास मिलेगा। फोन से मिली कोई खबर कुछ देर के लिए परेशान कर सकती है लेकिन उसके बारे में अच्छी तरह छानबीन कर लें। किसी अंजान की मदद लेने से पहले सोच लें। प्यार के मामले में आज कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ेगी।
-----------------------------------------------------------------
सिंह( Leo): आज का दिन आर्थिक तंगी का है। सारी प्रॉब्लम्स का हल एकाएक नहीं मिल सकता। धीरे - धीरे आगे बढ़ने में ही समझदारी है। अपनी ताकत का गलत जगह उपयोग करने से नुकसान हो सकता है इसलिए सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। किसी फंक्शन में आपका सम्मान हो सकता है। अपने घरवालों के साथ बाहर डिनर करने से बिगड़े मूड को बनाने में मदद मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
कन्या( Virgo): दिन का असर अच्छा है। ऑफिस में चारों ओर आपकी तारीफ होगी। आप विजेता बन उभरेंगे। किसी नए काम के लिए आपको चुना जाएगा और उसकी सारी जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर रखी जा सकती है। पर्सनैलिटी में निखार आने से ऑपोजिट सेक्स को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
तुला( Libra): दिन का प्रभाव काफी बिजी कर देने वाला है। एक काम से मुक्ति मिलेगी , तो दूसरा काम सामने खड़ा हो जाएगा। धीरज से काम लेना जरूरी है। आपकी फाइनैंशल पोजिशन काफी मजबूत रहेगी। हालांकि , आपके बच्चे आपसे कुछ ज्यादा ही उम्मीदें बांधेंगे लेकिन आप भी अपनी ओर से उनकी उम्मीदों पर खरा बतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
-----------------------------------------------------------------
वृश्चिक( Scorpio): आज आपका पूरा दिल बहुत बिजी रहेगा। टाइट शेड्यूल की वजह से सुबह से ही अपने कामों को जल्दी - जल्दी निपटाने की कोशिश करें ताकि बिजनस या दूसरे काम के सिलसिले में होने वाली टिप पर जा सकें। ड्राइव करते समय बेहद सावधानी बरतें। मार्केट में तगड़े कॉम्पिटिशन को देखते हुए पहले से कहीं ज्यादा पेशंस की जरूरत है।
-----------------------------------------------------------------
धनु( Sagittarius): दिन चुनौती भरा है। अपनी इज्जत को बचाए रखने के लिए कोई भी उल्टा सीधा काम हाथ में न लें। सीधे रास्ते से काम करना ही सही होगा। घर के छोटे सदस्यों को आपसे कुछ शिकायत हो सकती है। टाइम निकालकर एक फोन कॉल से भी बात बन सकती है। विरोधियों से सावधानी रखें। प्रेमी के साथ कुछ ज्यादा समय बिताएं , तो अच्छा होगा।
-----------------------------------------------------------------
मकर( Capricorn): आपके लिए दिन अच्छा है। घर - परिवार से जुड़ी चिंताएं खत्म होंगी। शादी - शुदा जीवन में चल रहे विवाद का भी खात्मा होगा। फाइनैंशल पोजिशन मजबूती की ओर बढ़ेगी। इसके लिए बढ़ते खर्च पर काबू पाने की कोशिश करनी होगी। रोमांस के मामले में साहस और सूझबूझ से काम लें। धन इकट्ठा करने में कामयाबी मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
कुंभ( Aquarius): किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार को मुसीबत से निकालने में आपका हाथ रहेगा। रोमांटिक रिश्तों में मजबूती के संकेत हैं। परिवार वालों की हेल्थ का ध्यान रखना जरूरी है। प्यार के इजहार के नए तरीके खोजें। घिसापिटा तरीका शायद काम न आए इसलिए अपने दिमाग पर थोड़ा जोर तो मारना ही पड़ेगा। किसी अनुभवी दोस्त की सलाह काम आ सकती है।
-----------------------------------------------------------------
मीन( Pisces): आज सिर्फ महत्वपूर्ण कामों को निपटाने का दिन है। अपने सीनियर्स को टैलंट दिखाने का मौका मिलेगा। पिछले कुछ समय से चली आ रही प्रॉब्लम्स का हल खोजने की कोशिश करें। सोशल लाइफ में बिजनस को न लाएं तो अच्छा होगा। प्यार के लिए शाम का समय ज्यादा अच्छा है। आसपास ही कहीं घूमने का प्लान बनाएं।
