आज का पंचांग : 30 दिसम्बर, 2011

30 दिसंबर 2011, शुक्रवार

तिथि संवत - पौष शुक्ल पक्ष षष्ठी रात्रि 08:4२ तक, विक्रम संवत् 2068, शाके 1933, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु,

सूर्योदयकालीन नक्षत्र - शतभिषा नक्षत्र समय प्रात: 08:00 तक इसके बाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। व्यतिपात योग अगले दिन प्रात: 06:51 तक रहेगा। कौलव करण प्रात: 08:04 तक, इसके बाद तैतिल करण रहेगा।

ग्रह विचार - सूर्य-धनु, चंद्र-कुंभ, मंगल-सिंह, बुध-वृश्चिक, गुरु-मेष, शुक्र-मकर, शनि-तुला, राहु-वृश्चिक, केतु-वृष राशि में स्थित हैं।

शुभाशुभ ज्ञानम् - पंचक, अनुरूपा छठ बंगाल में, व्यतिपात पुण्यं।

राहुकाल - प्रात: 11:10 से दोपहर 12:27 तक।

दिशाशूल - पश्चिम दिशा की तरफ।

चौघडिय़ा मुहूर्त - प्रात: 07:19 से 11:11 तक चर, लाभ व अमृत का, दोपहर 12:29 से 01:46 तक शुभ का तथा सायं 04:21 से 05:39 तक चर का चौघडिय़ा है।

आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि

समय नक्षत्र चरण पाया राशि नामाक्षर

07:17 शतभिषा 4 ताम्र कुंभ सू

08:00 पू. भा. 1 ताम्र कुंभ से

14:31 पू. भा. 2 ताम्र कुंभ सो

21:02 पू. भा. 3 ताम्र कुंभ द

0३:29 पू. भा. 4 ताम्र मीन दी

Posted by गजेन्द्र सिंह at 5:54 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh