99 वर्षीय बुजुर्ग ने मांगा 96 वर्षीय पत्नी से तलाक !
ताजा खबरें, रोचक खबर 11:11 am

इटली का एक दंपति तलाक लेने वाला दुनिया का सबसे उम्रदराज पति-पत्नी बनने का रिकार्ड बना सकता है.
99 वर्षीय व्यक्ति को जब पता चला कि उसकी 96 वर्षीय पत्नी का 1940 में किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था तो उसने तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया.
वकीलों ने व्यक्ति की पहचान एंटोनियो सी के रूप में की जब उसने इस साल क्रिसमस के कुछ दिन पहले तलाक की मांग की.
रिपोर्ट के मुताबिक काफी समय गुजर जाने के बावजूद एंटोनियो अपनी पत्नी रोसा सी के विासघात से काफी आहत है और उन्होंने तलाक मांगा है.
रोसा ने सब कुछ स्वीकार कर लिया है लेकिन फिर भी वह पति को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए राजी नहीं कर सकी.
रोम की अदालत की ओर से इस सप्ताह जारी किए गए दस्तावेजों के अनुसार 1940 में अपने गुप्त प्रेम प्रसंग के दौरान महिला ने अपने प्रेमी को खत भी लिखे थे.
उनके पांच बच्चे और एक दर्जन नाती-पोती तथा एक प्रपौत्र भी है.
दोनों 1930 में उस समय मिले थे जब युवावस्था में एंटोनियो नेपल्स में एक अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए थे.
यह मामला उम्रदराज दंपति के अलग होने का एक नया रिकार्ड कायम कर सकता है.
इससे पहले का रिकार्ड ब्रिटेन के बेर्टी और जेसी वुड के नाम है, जब उन्होंने तलाक लिया था तो दोनों की उम्र 98 वर्ष थी.
इस जोड़े ने अपनी 36 साल पुरानी शादी का अंत 2009 में किया था.
